'सांसद के रूप में ली गई शपथ को दोहराता हूं', पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर अकबर लोन का SC में हलफनामा
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन (National Conference MP Akbar Lone) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह भारत के संविधान के प्रावधानों को संरक्षित करने और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए एक सांसद के रूप में ली गई शपथ को फिर से दोहराते हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 05 Sep 2023 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाले नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन (National Conference MP Akbar Lone) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह भारत के संविधान के प्रावधानों को संरक्षित करने और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए एक सांसद के रूप में ली गई शपथ को फिर से दोहराते हैं। उन्होंने ये हलफनामा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दाखिल किया है।
हलफनामे पर सॉलिसिटर जनरल ने जताई आपत्ति
सांसद अकबर लोन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को हलफनामा सौंपा।
इस पर CJI ने कहा कि वह इसको देखेंगे। हालांकि, केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हलफनामे पर आपत्ति जताई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से हलफनामे को पढ़ने का आग्रह किया और कहा कि लोन को अपने बर्ताव के लिए कोई पछतावा नहीं है।