Move to Jagran APP

भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए प्रोजेक्ट 'शक्ति' लॉन्च, लोकसभा चुनाव में फेक न्यूज से बचने के लिए GNI की पहल

गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) ने लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए शुक्रवार को प्रोजेक्ट शक्ति लॉन्च किया है। गूगल की इस पहल से फैक्ट चेकर्स और समाचार प्रकाशकों को फेक न्यूज डीपफेक और भ्रामक जानकारियों से बचने एवं उन्हें पहचानने में मदद मिलेगी। इस मुहिम में जागरण समूह की फैक्ट चेक इकाई विश्वास न्यूज द क्विंट बूम फैक्टली और न्यूजचेकर जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Sat, 02 Mar 2024 04:15 AM (IST)
Hero Image
भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए प्रोजेक्ट 'शक्ति' लॉन्च। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) ने लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए शुक्रवार को प्रोजेक्ट 'शक्ति' लॉन्च किया है। गूगल की इस पहल से फैक्ट चेकर्स और समाचार प्रकाशकों को फेक न्यूज, डीपफेक और भ्रामक जानकारियों से बचने एवं उन्हें पहचानने में मदद मिलेगी।

इस मुहिम में जागरण समूह की फैक्ट चेक इकाई विश्वास न्यूज, द क्विंट, बूम, फैक्टली और न्यूजचेकर जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं। प्रोजेक्ट 'शक्ति' का उद्देश्य चुनाव के दौरान भ्रामक सूचनाओं की पहचान करना और उन्हें रोकने के साथ-साथ मतदाताओं को विश्वसनीय और सटीक जानकारी प्रदान करना भी है।

फैक्ट चेक रिपो‌र्ट्स का डाटाबेस तैयार होगा

इस साझेदारी के तहत फैक्ट चेक रिपो‌र्ट्स का एक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा। इस परियोजना के तहत समाचार संगठनों और फैक्ट चेकर्स को एडवांस्ड फैक्ट चेक ट्रेनिंग, डीपफेक की पहचान और फैक्ट चेक एक्सप्लोरर सहित गूगल के नए टूल्स के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इनकी मदद से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान और सरल बनाई जा सकेगी।

डिजिटल सूचनाओं का प्रसार अविश्वसनीय गति से- भरत गुप्ता

प्रोजेक्ट शक्ति की शुरुआत के अवसर पर मिसइन्फार्मेशन कॉम्बैट अलायंस (एमसीए) के अध्यक्ष एवं जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा, 'आज डिजिटल सूचनाओं का प्रसार अविश्वसनीय गति से हो रहा है और ऐसे में विश्वसनीय और भरोसेमंद जानकारी के साथ लोगों को सशक्त बनाने की आवश्यकता बढ़ गई है।

विश्वसनीय सूचना को पहचानने में मदद

एमसीए के साथ जीएनआई और डाटा लीड्स की यह रणनीतिक साझेदारी पाठक समूहों को विश्वसनीय सूचना को पहचानने में मदद करेगा। भारत सहित दुनियाभर में फैक्ट-चेक यूनिट्स को मजबूत करने के लिए गूगल और यूट्यूब ने 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ग्लोबल फैक्ट चेक फंड लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कांग्रेस का चुनाव अभियान अगले हफ्ते से होगा शुरू; पार्टी ने भाजपा को जवाब देने की बनाई खास रणनीति