Move to Jagran APP

युवा संगठनों ने 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग का किया विरोध, राज्य में कई संगठनों का सिनेमाघर के बाहर धरना

कोच्चि शहर के दो सिनेमाघरों ने फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग रद कर दिया है। लुलु माल और ओबेरान माल में पीवीआर सिनेमा और सेंटर स्क्वायर माल में सिनेपोलिस ने स्क्रीनिंग रद कर दी है। निर्णय के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 05 May 2023 10:36 PM (IST)
Hero Image
द केरल स्टोरी फिल्म स्क्रीनिंग (फोटो: एएनआई)
कोच्चि, पीटीआई। फिल्म द केरल स्टोरी पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद भी इसकी स्क्री¨नग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, केरल में विभिन्न युवा संगठनों ने फिल्म की स्क्री¨नग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा, नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस (एनवाईसी) के कार्यकर्ताओं और फ्रेटरनिटी मूवमेंट ने कोच्चि में एक स्थानीय सिनेमाघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। एनवाईसी के प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के सामने अपने हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाए और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सिनेमाघर परिसर से हटा दिया।

महिलाओं सहित युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कोच्चि में सिनेमाघर तक पैदल मार्च किया और आरोप लगाया कि फिल्म झूठ पर आधारित है और संघ परिवार के विभाजनकारी एजेंडे का हिस्सा है। प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के पास सड़क पर लगे बैरिकेड्स को पार करने और तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। बाद में उन्होंने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। फिल्म और इसके निर्माताओं के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान मुस्लिम संगठन के एक नेता ने कहा कि केरल एक ऐसा राज्य है, जहां धर्म और समुदायों से ऊपर उठकर लोग एकजुट होकर रह रहे हैं। ऐसी फिल्मों का मकसद राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटना और केरल को उत्तर भारत जैसा बनाना है। संगठन ने इसी तरह का विरोध मार्च कोझिकोड में भी निकाला।

कोच्चि में दो थियेटरों ने शो रद किया

कोच्चि शहर के दो सिनेमाघरों ने फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग रद कर दिया है। लुलु माल और ओबेरान माल में पीवीआर सिनेमा और सेंटर स्क्वायर माल में सिनेपोलिस ने स्क्री¨नग रद कर दी है। निर्णय के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है। केवल एक सिनेमाघर शेनाय ने फिल्म प्रदर्शित करने के लिए तैयार है।

द केरल स्टोरी की रिलीज के पहले डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनोमाघर मालिकों के बीच डील हुई थी, जिसके अनुसार फिल्म को 50 स्क्रीन्स पर दिखाने की बात तय हुई, लेकिन रिलीज के ठीक पहले सिनेमाघर पीछे हट गए। बाद में सिनेमाघर मालिकों ने द केरल स्टोरी को सिर्फ 17 स्क्रीन्स पर दिखाने की हामी भरी।

यदि लव जिहाद की घटनाएं होती हैं तो सरकार कदम उठाए: राज्यपाल

द केरल स्टोरी फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी सामने आए हैं। उन्होंने इस फिल्म पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह राज्य में किसी भी लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ कदम उठाए।