Move to Jagran APP

Quad Summit 2023: जापानी शहर हिरोशिमा में अब होगी क्वाड समूह के नेताओं की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल

जापान के हिरोशिमा में क्वाड (भारत अमेरिका जापान व आस्ट्रेलिया) शिखर बैठक होने जा रही है और इसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को जापान पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। फाइल फोटो।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 18 May 2023 10:10 PM (IST)
Hero Image
जापानी शहर हिरोशिमा में अब होगी क्वाड समूह के नेताओं की बैठक। फाइल फोटो।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जापान के शहर हिरोशिमा में मई 20 अप्रैल से शुरु हो रही जी-7 देशों की बैठक में रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को लेकर नई कोशिश होगी और साथ ही संगठन की तरफ से जारी होने वाले संयुक्त बयान में रूस के खिलाफ जम कर बयानबाजी होने की तैयारी है। पीएम नरेन्द्र मोदी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए हिरोशिमा 19 मई को पहुंच रहे हैं लेकिन वह रूस के खिलाफ जी-7 देशों की किसी कोशिश का हिस्सा नहीं बनेंगे।

क्वाड समूह की बैठक में पीएम मोदी होंगे शामिल

वैसे जी-7 देशों की तरफ से चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ भी बयान जारी होने की संभावना है लेकिन भारत की मंशा इससे भी दूर रहने की ही है। हालांकि, हिरोशिमा में ही क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान व आस्ट्रेलिया) शिखर बैठक होने जा रही है और इसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि बेहद महत्वपूर्ण इस वैश्विक मंच पर अपने हितों और मित्र देशों के कूटनीतिक दबाव के बीच पीएम मोदी सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे।

छह दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को रवाना होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शुक्रवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और आस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वैसे वह इन तीनों देशों में चार दिन ही रहेंगे और पीएम इन चार दिनों में कुल 40 समारोहों, बैठकों आदि में हिस्सा लेंगे। साथ ही उनकी दो दर्जन वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात की तैयारी है। इसमें जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत कई प्रमुख देश हैं जिनके राष्ट्राध्यक्षों के साथ मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी।

हिरोशिमा में क्वाड की बैठक की बनी सहमति

हिरोशिमा में पीएम जी-7 (जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, स्पेन, जर्मनी व फ्रांस का संगठन) के अलावा क्वाड (अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया व भारत का संगठन) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। क्वाड की बैठक पहले सिडनी में होनी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के वहां का दौरा रद्द कर दिया है। चारों देशों के बीच हिरोशिमा में बैठक कराने की सहमति बनी है।

जी7 बैठक में बतौर आमंत्रित मेहमान हिस्सा लेगा भारत

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि भारत जी7 बैठक के तीन सत्रों में बतौर आमंत्रित मेहमान हिस्सा लेगा। ये सत्र हैं खाद्य, स्वास्थ्य, विकास व जेंडर संकट के खिलाफ साझा रणनीति, पर्यावरण व ऊर्जा पर साझा कोशिश और एक शांतिप्रिय, स्थिर व संपन्न विश्व का निर्माण। पीएम मोदी के अलावा इस बैठक में जी-7 देशों ने इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोमोरोस, कूक आइलैंड, दक्षिण कोरिया, विएतनाम के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया है। यह दसवां मौका होगा जब भारतीय पीएम जी7 की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।

भारत पहले ही कर चुका है स्पष्ट

भारत ने पहले भी इन बैठकों में यह स्पष्ट कर चुका है कि अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर ही संगठन के एजेंडे में वह शामिल होगा। हाल के वर्षों में अमेरिका की तरफ से यह कोशिश हुई है कि इस संगठन को 10 शीर्ष लोकतांत्रिक देशों के संगठन में तब्दील कर दिया जाए और भारत को इसका एक पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल किया जाए।

जी7 देशों की बदल गई हैं प्रथमिकताएं

यूक्रेन पर रूस के हमले और साउथ चाइना सी में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये की वजह से अब जी7 देशों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अमेरिका की तरफ से रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने की कोशिश की घोषणा की जा चुकी है। विदेश सचिव से जब पूछा गया कि इस बारे में भारत का क्या रवैया होगा तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।

यूक्रेन को लेकर भारत का रुख जगजाहिर

क्वात्रा ने कहा कि, "यूक्रेन को लेकर भारत का रुख पहले से ही जगजाहिर है। पीएम मोदी तक इस बारे में कई बार स्पष्टीकरण दे चुके हैं। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पीएम की तरफ से यह संदेश देना कि यह युद्ध का युग नहीं है, इस रुख का उदाहरण है।"

हिरोशिमा में पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण

विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु हमले के शिकार इस शहर में गांधी की यह पहली मूर्ति होगी। सिडनी में पीएम मोदी भारतवंशियों के एक सम्मेलन को आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी एलबिनीजी के साथ संबोधित करेंगे।