Move to Jagran APP

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने सीएम बोम्मई से की घायल हाथी के बच्चे को बचाने की अपील, ट्वीट कर फोटो की साझा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर नागरहोल टाइगर रिजर्व में गंभीर रूप से घायल हाथी के बच्चे का इलाज कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व के दौरे के दौरान उन्होंने घायल हाथी के बच्चे को देखा।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 06 Oct 2022 04:30 AM (IST)
Hero Image
सीएम बोम्मई से की घायल हाथी के बच्चे को बचाने की अपील
बेंगलुरु, प्रेट्र: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर नागरहोल टाइगर रिजर्व में गंभीर रूप से घायल हाथी के बच्चे का इलाज कराने का आग्रह किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मैंने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टाइगर रिजर्व का दौरा किया। इस दौरान हमें एक हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ घायल स्थिति में दिखा। उसकी पूंछ और सूंड में गहरे घाव हैं। वह अपने जीवन के लिए लड़ रहा है। इसे तत्काल इलाज की आवश्यकता है।

राजनीति से इतर मामले में हस्तक्षेप की अपील

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं राजनीति से हटकर इस मामले में आप से हस्तक्षेप करने की अपील कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि यदि उसे उचित उपचार दिया जाएगा तो वह जीवित रहेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप उसे बचाने के लिए समय पर सहायता प्रदान करेंगे। राहुल ने इस हाथी के बच्चे की फोटो को ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा, एक मां का प्यार। इस खूबसूरत हाथी को अपने घायल छोटे बच्चे के साथ देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी कर्नाटक में हैं।