Move to Jagran APP

सुरक्षा प्रोटोकाल के नाम पर बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठ भारत जोड़ो यात्रा करूं: राहुल गांधी

भाजपा के शीर्ष नेताओं के रोड शो पर कोई चिटठी नहीं सरकार बना रही सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़ने का केस। चीन नीति पर सरकार को घेरा सर्दी से नहीं डरते इसलिए पहन रहे टी शर्ट भाजपा-संघ को मान रहे गुरू ।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 31 Dec 2022 09:31 PM (IST)
Hero Image
सरकार की रणनीति और कूटनीति पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि वे शहीद परिवार से हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़ने के सरकार के आरोंपों पर पलटवार करते हुए कहा हे कि सरकार चाहती है कि वे बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा करें जो संभव नही है। भाजपा और सरकार के शीर्ष नेताओं के खुले में रोड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए अलग-अलग मानक नहीं हो सकते और ऐसा कर सरकार उनके खिलाफ सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़ने का केस बना रही है। राहुल गांधी ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनातनी को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सच्चाई बताने की बजाए सरकार सेना की आड़ लेकर अपना बचाव कर रही है जो कायरता है।

राहुल ने कहा कि वे शहीद परिवार से हैं

राजधानी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा की कड़ी के तहत अपनी नौंवी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने उन पर 113 बार सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़ने के सरकार के आरोपों पर कहा कि दरअसल सरकार चाहती है कि मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में यात्रा करुं जो पदयात्रा में संभव नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से निकल कर खुली जीप में या पैदल रोड शो करते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। इसका मतलब है कि उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए प्रोटोकॉल अलग। भारत जोड़ो यात्रा में पैदल जाना है और इसलिए शायद वे केस बना रहे हैं कि राहुल गांधी सुरक्षा तोड़ते हैं।

सरकार छुपा रही अपनी गलती

चीन के मुद्दे पर सरकार की रणनीति और कूटनीति पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि वे शहीद परिवार से हैं ओर इसलिए सेना की पवित्रता को राजनीति में नहीं घसीटना चाहते मगर सच्चाई है कि हमारी सरकार ने चीन के मामले को ठीक ढंग से हैंडल नहीं किया है। इवेंट आधारित चीन विदेश नीति भ्रमित है और इसका नतीजा है चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं। इसमें अब खतरा है कि ये कुछ न कुछ करेंगे और पहले डोकलाम और दूसरा लद्दाख में कर उन्होंने इसका संकेत दिया है और हमको इसके खिलाफ पूरी तैयारी करने की जरूरत है। इसमें सबसे पहले सरकार को सेना, वायु सेना और नौसेना की बात सुन कर उनका सम्मान करना होगा ओर इनका राजनीतिक इसतेमाल बंद करना होगा।

साथ ही हमें सैन्य रुप से सचेत होने के साथ ही असैन्य रणनीतिक तैयारियां भी करनी होगी। इसमें तीसरी अहम बात है कि सीमा पर चीन के साथ जो कुछ हो रहा उसे सरकार छुपाए नहीं बल्कि खुलकर कहे कि वह अंदर आया है और उसे यहां से निकलना होगा। इसमें समूचा विपक्ष सरकार और सेना के साथ है।

राहुल ने कहा कि ऐसा करने की बजाय सरकार अपनी गलती छुपाने के लिए उन पर उठाए जा रहे सवालों से बचने के लिए सेना की आड़ ले रही है जो कायरता है। भारी ठंड के मौसम में भी हाफ टी शर्ट में यात्रा करने के पीछे का राज क्या है इस पर राहुल ने कहा कि वे सर्दी से नहीं डरते और इसलिए टी शर्ट में भी ठंड़ नहीं लगती पर जब ठंड लगनी शुरू हो जाएगी तो वे स्वेटर पहनना शुरू कर देंगे।

भाजपा सांसद वरुण गांधी की भाषा अब उनके जैसी ही है तो क्या कांग्रेस में उनके लिए जगह है? राहुल ने कहा कि इस सवाल का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष देंगे। यात्रा में उनके आने के सवाल पर राहुल ने कहा कि इसमें स्वागत किसी का भी है, मगर के बीजेपी के हैं और उनका वहां दिक्कत होगी।

Video: Bharat Jodo Yatra में Akhilesh Yadav, Mayawati और Jayant Chaudhary होंगे शामिल? | Rahul Gandhi

भाजपा ओर संघ के उन पर किए जा रहे हमले को लेकर राहुल ने कहा कि वे जितना हमला करते हैं उन्हें अपनी विचारधारा के प्रति दृढ़ता का मजबूत रास्ता दिखता है और इसलिए वे एक लिहाज से उन्हें अपना गुरु मानते हैं। यात्रा ब्रेक में विदेश चले जाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि उनकी छवि बिगाड़ने के लिए पांच-छह हजार करोड़ रुपए भाजपा-संघ ने पहले ही लगा दिए हैं। उनके पास पैसे की कमी नहीं वे इसमें थोड़ा पैसा और लगाएं मगर उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

Fact Check: सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर शेयर कर दी पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर