'मैं व्यापार विरोधी नहीं, एकाधिकार विरोधी हूं', राहुल गांधी के लेख पर मचा सियासी बवाल
राहुल गांधी मोदी सरकार को लेकर अंबानी-अदाणी पर काफी निशाना साधते हैं। उनके हर संबोधन में अंबानी-अदाणी न आए ऐसा नहीं सकता है। वहीं अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मैं व्यवसाय विरोधी नहीं हैं जैसा कि भाजपा द्वारा पेश किया जा रहा है बल्कि एकाधिकार विरोधी और अल्पाधिकार-सृजन विरोधी हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। राहुल गांधी मोदी सरकार को लेकर अंबानी-अदाणी पर काफी निशाना साधते हैं। उनके हर संबोधन में अंबानी-अदाणी न आए ऐसा नहीं सकता है। वहीं, अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह व्यवसाय विरोधी नहीं हैं, जैसा कि भाजपा द्वारा पेश किया जा रहा है, बल्कि एकाधिकार विरोधी और अल्पाधिकार-सृजन विरोधी हैं।
राहुल ने कही ये बात
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा एक अखबार में लेख प्रकाशित होने के बाद, कई व्यवसाय मालिकों उनको बताया कि एक वरिष्ठ मंत्री उन्हें फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के कार्यक्रमों के बारे में सोशल मीडिया पर अच्छी बातें कहने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह टिप्पणी द इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखने के एक दिन बाद आई है। लेख में कहा गया है कि मूल ईस्ट इंडिया कंपनी ने 150 साल से भी पहले अपना परिचालन बंद कर दिया था, लेकिन तब जो भय पैदा होता था वह अब वापस आ गया है, एकाधिकारवादियों की एक नई नस्ल ने उसकी जगह ले ली है।
मैं एकाधिकार और अल्पाधिकार बनाने का विरोधी हूं
गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, गांधी ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मुझे भाजपा में मेरे विरोधियों द्वारा व्यापार विरोधी के रूप में पेश किया गया है। मैं बिल्कुल भी व्यापार विरोधी नहीं हूं, मैं एकाधिकार और अल्पाधिकार बनाने का विरोधी हूं, मैं एक या दो या पांच लोगों द्वारा व्यवसाय पर वर्चस्व का विरोधी हूं।
वीडियो के साथ एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा कि मैं नौकरियों का समर्थक हूं, व्यापार का समर्थक हूं, नवाचार का समर्थक हूं, प्रतिस्पर्धा का समर्थक हूं। मैं एकाधिकार विरोधी हूं।" उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था तभी फलेगी-फूलेगी जब सभी व्यवसायों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष स्थान होगा।
राहुल के लेख की उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रभारी ने की निंदा
राजस्थान में भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पूर्व राजघरानों को लेकर लिखे गए लेख पर नाराजगी जताई है। अग्रवाल और दिया कुमारी ने राहुल के लेख की ¨नदा करते हुए कहा कि राहुल ने लेख के माध्यम से पूर्व राजपरिवारों पर सारहीन आरोप लगाए हैं।दिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल ने लेख के जरिए पूर्व राजपरिवारों की छवि धूमिल करने का काम किया है। राहुल के लेख की ¨नदा करते हुए कहा कि पूर्व राजपरिवारों पर अनर्गल आरोप लगाने से पहले राहुल को इतिहास के तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए। इस तरह के आरोप लगाकर राहुल समाज के विभिन्न वर्गों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।