Move to Jagran APP

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अग्निपथ योजना देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का 'अपमान' है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में तैयार की गई और सशस्त्र बलों पर थोपी गई है। गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही अग्निपथ सैन्य योजना को खत्म कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया वापस लायी जायेगी।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में तैयार की गई और सशस्त्र बलों पर थोपी गई है।

गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही अग्निपथ सैन्य योजना को खत्म कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया वापस लायी जायेगी।

एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, अग्निपथ योजना भारतीय सेना और देश की रक्षा का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की योजना नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है जिसे सेना पर थोपा गया है।

उन्होंने कहा, शहीदों के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर व्यक्ति को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम तुरंत इस योजना को खत्म कर देंगे और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया को वापस लाएंगे।

जून 2022 में, केंद्र ने तीनों सेवाओं की आयु प्रोफाइल में कमी लाने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में कर्मियों को अल्पकालिक शामिल करने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की।

यह योजना साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए भर्ती करने का प्रावधान करती है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें- Israel-Iran में पुरानी है अदावत, पहले भी इन ईरानी जनरल्स और वै‍ज्ञानि‍कों की हो चुकी है हत्‍या

यह भी पढ़ें- Patanjali case: बाबा रामदेव, बालकृष्ण आचार्य 'सार्वजनिक माफी' के लिए तैयार; 23 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई