Shakti Remark: "राहुल गांधी को भुगतना होगा", कांग्रेस नेता की 'शक्ति' टिप्पणी पर बोले स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि
राहुल गांधी के शक्ति पर दिए गए बयान के बाद भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। वहीं अब आध्यात्मिक नेता स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी शक्ति टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा कि प्रतिशोधी लोगों और संस्कृति के खिलाफ खड़े लोगों की ताकत लेकर शक्ति को हराने की बात कर रहे हैं तो राहुल गांधी को भुगतना होगा।
एएनआई, नई दिल्ली। आध्यात्मिक नेता स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनकी 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद को भुगतना होगा।
राहुल गांधी को भुगतना होगा- स्वामी गिरि
स्वामी गिरि ने एएनआई से कहा, अगर वह (राहुल गांधी) दुष्ट लोगों, प्रतिशोधी लोगों और संस्कृति के खिलाफ खड़े लोगों की ताकत लेकर शक्ति को हराने की बात कर रहे हैं, तो उन्हें (राहुल गांधी) भुगतना होगा। इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दो-तीन महीने के अंदर यह दिखने लगेगा। शक्ति को चुनौती देकर कोई कभी भी शक्ति प्राप्त नहीं कर सकता। शक्ति के प्रति आस्था, भक्ति और भावना होने पर ही आप शक्ति प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने INDIA ब्लॉक पर भी निशाना साधा और कहा कि वह (राहुल गांधी) जिसके साथ गठबंधन कर रहे हैं वह सनातन धर्म को चुनौती दे रहा है।
इससे पहले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' की तुलना कोरोना वायरस और मलेरिया से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर, 2023 को कहा था कि 'सनातन धर्म' समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, उन्होंने इसकी तुलना कोरोनोवायरस और मलेरिया से की थी।
राहुल गांधी को नहीं है हिंदू धर्म की समझ- MP सीएम
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को न तो हिंदू धर्म की समझ है और न ही लोकतंत्र की।सीएम यादव ने सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से कहा, दुर्भाग्य से मुझे कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी को न तो हिंदू धर्म की समझ है और न ही लोकतंत्र की, यहां तक कि ईवीएम की भी समझ नहीं है, जिसने भारत और लोकतंत्र को दुनिया में बेहतर स्थिति में रखा है। ऐसे में राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि वे क्या कहते हैं और उनकी पार्टी को पुनर्विचार करना चाहिए कि वे राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं या नहीं।
राहुल गांधी ने इससे पहले मुंबई में एक संबोधन में कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति', हम उस शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार को महाराष्ट्र में की गई अपनी टिप्पणियों में राज्य की ताकत के खिलाफ विपक्ष के संघर्ष पर जोर देने के लिए ईवीएम के संचालन पर चिंता जताई थी।