Move to Jagran APP

राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- घटिया राजनीति पर उतरे कांग्रेस अध्यक्ष

पार्टी प्रवक्ता राव ने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "राहुल गांधी, राजनीति में क्या आप इतने गिर गए हैं कि ऐसी वचनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Sat, 23 Dec 2017 01:57 PM (IST)
राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- घटिया राजनीति पर उतरे कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली (प्रेट्र)। भाजपा ने आज नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर सस्ती और गंदी राजनीति करने और सत्ता हासिल करने के लिए  गलत बातों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पार्टी प्रवक्ता राव की तरफ से यह बयान तब आया है जब राहुल ने कहा था कि यदि भाजपा फिल्‍म फ्रेंचाइजी शुरू करती है तो इसे ‘लाइ हार्ड’ नाम दिया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता राव ने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'राहुल गांधी, राजनीति में क्या आप इतने गिर गए हैं कि ऐसी वचनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी तरह से पावर हासिल करने के लिए क्या आप इस तरह की सस्ती और घटिया बातों का इस्तेमाल करेंगे?'

राव ने ट्वीट में उनसे सवाल किया। उन्होंने दावा किया कि गांधी जो कुछ भी कह लें, उनकी पार्टी सत्ता में वापस नहीं आएगी क्योंकि लोग उनके भ्रष्ट चेहरे को जान चुके हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर भड़के ओवैसी, कहा- मंदिर गए तो मस्‍जिद क्‍यों नहीं...