Move to Jagran APP

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद एक्शन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की। रेल मंत्री ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव और बहाली कार्यों की समीक्षा करके लौटे हैं। इसके बाद उनका बैठकों का दौर जारी है। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:39 PM (IST)
Hero Image
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
नई दिल्ली, पीटीआई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की। रेल मंत्री ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव और बहाली कार्यों की समीक्षा करके लौटे हैं। इसके बाद उनका बैठकों का दौर जारी है।

रेल मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक

सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री वैष्णव मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों से बात करेंगे। सूत्रों ने कहा कि बैठक रेलवे नेटवर्क में सिग्नलिंग और दूरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ क्षेत्रों में सुरक्षा अभ्यास पर केंद्रित है।

ओडिशा में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा

बता दें कि बालेश्वर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस भीषण रेल हादसे में कम से कम 278 लोग मारे गए थे और 900 से अधिक घायल हुए थे।