Indian Railways: रेल यात्रियों को Wi-Fi के साथ मिलेंगी अन्य कई सुविधाएं, जल्द लॉन्च होगा सुपर ऐप 'पीपोनेट'
रेलवे की मिनी नवरत्न कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजिटल ट्रांसफार्मेशन एवं टेक्नालाजी के क्षेत्र में काम करने वाली 3-आई इन्फोटेक लिमिटेड एफआइएसएसटी एवं यलो इंक के संयुक्त उपक्रम नुरे भारत नेटवर्क के साथ मिलकर सोमवार को एक मोबाइल ऐप-पीपोनेट को लांच करने की घोषणा की।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 16 May 2023 01:15 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे की मिनी नवरत्न कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजिटल ट्रांसफार्मेशन एवं टेक्नालाजी के क्षेत्र में काम करने वाली 3-आई इन्फोटेक लिमिटेड, एफआइएसएसटी एवं यलो इंक के संयुक्त उपक्रम नुरे भारत नेटवर्क के साथ मिलकर सोमवार को एक मोबाइल ऐप-पीपोनेट को लांच करने की घोषणा की।
गस्त से काम करने लगेगा पीपोनेट मोबाइल ऐप
मोबाइल ऐप -पीपोनेट से यात्रियों को वाई-फाई के साथ ट्रेनों की स्थिति, टिकट कन्फर्मेशन, टैक्सी, पोर्टर की बुकिंग, रेस्टोरेंट, ओटीटी चैनल एवं आसपास के शिक्षण संस्थान जैसी कई अन्य सुविधाएं एवं उनकी जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगी। यह ऐप अगस्त से काम करने लगेगा। इससे रेलटेल को निजी कंपनियों के माध्यम से कमाई भी होगी, क्योंकि उन्हें ऐप पर प्रचार करने की सुविधा भी दी जाएगी।
शहरी और ग्रामीण भारत के डिजिटल अंतर को कम करने में मिलेगी मदद
रेलटेल के चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि पीपोनेट के जरिए हम शहरी और ग्रामीण भारत के डिजिटल अंतर को कम कर सकेंगे। हमारा स्टेशन वाई-फाई नेटवर्क देश के कोने-कोने में है। भारतीय रेल एशिया में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रोजाना लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। 15 लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन 6109 स्टेशनों पर रेलटेल के वाईफाई नेटवर्क पर लागइन करते हैं। ऐप के जरिए इंटरनेट संपर्कता का विस्तार होगा।भारत के कारीगरों को दूसरे देशों में उत्पाद बेचने के लिए ई-कामर्स मंच देगा पीपोनेट
उन्होंने कहा कि पीपोनेट भारत के कारीगरों को दूसरे देशों में अपने उत्पाद बेचने के लिए ई-कामर्स मंच देगा। इससे व्यापारिक अवसरों में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नुरे भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा ने कहा कि इस नेटवर्क के जरिए वाईफाई की पहुंच सहज रहेगी। हम टियर तीन और चार के शहरों में भी तेज गति का इंटरनेट सेवा पहुंचाकर लोगों को सशक्त बनाएंगे। व्यापारिक संभावनाओं का द्वार खोलेंगे।