रेलटेल को मिला MPLS-VPN कनेक्टिविटी के लिए एसईसीएल का ऑर्डर
इस ऑर्डर में भारत्तोलक ब्रिज वाशरीज़ खदानों क्षेतत्र कार्यालयों और एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल कमान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 529 स्थानों पर एमपीएलएस-वीपीएन (मल्टी-प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग-वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इस कार्य ऑर्डर का (जीएसटी सहित) 186.19 करोड़ रुपए मूल्य है।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 04 Jan 2023 11:47 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। रेल मंत्रालय के तहत केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (रेलटेल) को MPLS के काम के लिए कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में भारत्तोलक ब्रिज, वाशरीज़, खदानों, क्षेतत्र कार्यालयों और एसईसीएल मुख्यालय सहित एसईसीएल कमान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 529 स्थानों पर एमपीएलएस-वीपीएन (मल्टी-प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग-वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इस कार्य ऑर्डर का (जीएसटी सहित) 186.19 करोड़ रुपए मूल्य है।
कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी
गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी एसईसीएल भारत में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी है। एसईसीएल की छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोयला खदानें हैं। इस कार्य ऑर्डर में नेटवर्क बनाने के साथ-साथ अंतिम उपयोगकर्ता तक मीडिया की पहुंच के लिए ओएफसी एवं आरएफ के माध्यम से सभी स्थानों को कनेक्ट करना भी शामिल है।
सिंगल-इंस्टेंस ईआरपी सिस्टम के कार्यान्वयन को बना रहा सुगम
इस एमपीएलएस वीपीएन का उपयोग दिल्ली और मुंबई डेटा सेंटर में होस्ट किए गए उद्यम संसाधन नियोजन (ईआरपी) सॉफ्टवेयर तक पहुंच के लिए किया जाएगा। सीआईएल की सहायक कंपनियों के लिए रेलटेल द्वारा बनाया गया यह एमपीएलएस-वीपीएन नेटवर्क दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'प्रोजेक्ट पैशन' के नाम से कोल इंडिया लिमिटेड में सिंगल-इंस्टेंस ईआरपी सिस्टम के कार्यान्वयन को सुगम बना रहा है। ईआरपी से सीआईएल तत्काल निर्णय लेने, उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने में सक्षम होगी। रेलटेल एसईएसएल के लिए अपग्रेड नेटवर्क प्रचालन केंद्र भी बनाएगा। इससे सभी स्थानों पर निगरानी की जा सकेगी।रेलटेल के सीएमडी संजय कुमार ने कहा कि कोयला रेलटेल के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम सीआईएल तथा इसकी सहायक कंपनियों के लिए कई परियोजनाएं निष्पादित कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि रेलटेल की एमपीएलएस-वीपीएन में सुदृढ़ डोमेन विशेषज्ञता है और कंपनी अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- Fact Check : मुस्लिम शख्स को पीटती महिला के वीडियो का फिल्म पठान से कोई लेना-देना नहीं, वायरल दावा गलत