Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच करेगी CBI, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एलान
Odisha Train Accident केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:09 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Odisha Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई रेल दुर्घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रविवार को बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की जा रही है। जिसका मतलब साफ है कि सीबीआई रेल दुर्घटना की जांच करेगी।
रेल मंत्री के मुताबिक,
अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
#WATCH | Railway Board recommends CBI probe related to #OdishaTrainAccident, announces Railways minister Vaishnaw pic.twitter.com/X9qUs55fZr
— ANI (@ANI) June 4, 2023
क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
उन्होंने कहा कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा कि हमने तीन ट्रेनों से जुड़ी इस दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। दुर्घटना के असल कारण का पता लगा लिया गया है और इसके लिए दोषियों की पहचान कर ली गई है। यह हादसा इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग और प्वाइंट मशीन में किए गए बदलाव के कारण हुआ।वैष्णव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मिली जानकारियों के बाद सीबीआइ को जांच सौंपने की सिफारिश की गई। वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच पूरी कर ली है।
ट्रेन दुर्घटना में कितने लोगों ने गंवाई जान?
बालेश्वर में शुक्रवार को हुई तीन ट्रेन दुर्घटनाओं में अबतक 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से ज्यादा घायल हो गए। रेल मंत्रालय के मुताबिक, मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और अधिकारी दुर्घटनास्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि ओडिशा सरकार ने रेल हादसे में मृतकों की संख्या रविवार को 288 से संशोधित कर 275 कर दी और घायलों की संख्या 1,175 बताई है। मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी।पीके जेना ने कहा,
घायलों का उपचार सोरो, बालासोर, भद्रक और कटक के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। अबतक 793 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 382 का सरकारी खर्च पर इलाज हो रहा है।