रेल यात्रियों को 'रेस्तरां ऑन व्हील्स' में मिलेगा भोजन का नया अनुभव, मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों के लिए योजना शुरू
पश्चिम रेलवे अपने यात्रियों को भोजन खाने का नया अनुभव प्रदान करने के लिए उपनगरीय स्टेशनों पर रेस्तरां आन व्हील्स की योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत गत 16 जनवरी अंधेरी स्टेशन पर रेस्तरां शुरू कर दिया गया और अब बांद्रा और बोरीवली के रेस्तरां पर काम चल रहा है। मध्य रेलवे ने कुछ वर्ष पहले इस प्रकार के रेस्तरां की शुरुआत की थी।
मिड-डे, मुंबई। पश्चिम रेलवे अपने यात्रियों को भोजन खाने का नया अनुभव प्रदान करने के लिए उपनगरीय स्टेशनों पर 'रेस्तरां आन व्हील्स' की योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत गत 16 जनवरी अंधेरी स्टेशन पर रेस्तरां शुरू कर दिया गया और अब बांद्रा और बोरीवली के रेस्तरां पर काम चल रहा है। मध्य रेलवे ने कुछ वर्ष पहले इस प्रकार के रेस्तरां की शुरुआत की थी, जो काफी लोकप्रिय रहे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत पुराने अनुपयोगी डिब्बों को पहियों पर लगाकर एक आलीशान रेस्तरां बनाया जाएगा। ट्रेनों के डिब्बों के भीतर यह रेस्तरां लोगों को अद्वितीय शानदार भोजन का अनुभव देगा। इस योजना का उद्देश्य उपनगरीय क्षेत्र में लोगों के भोजन के अनुभव को बदलना है। बोरीवली और बांद्रा स्टेशनों पर रेस्तरां आन व्हील्स पर काम चल रहा है। इन तीनों रेस्तरां का कुल अनुबंध मूल्य गैर-राजस्व किराया (एनएफआर) के हिस्से के रूप में 5.94 करोड़ रुपये होगा।
पश्चिम रेलवे सूरत, बांद्रा टर्मिनस, वलसाड, लोअर परेल और वसई रोड स्टेशनों आदि पर भी इस प्रकार के 'रेस्तरां ऑन व्हील्स' शुरू करने की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि अंधेरी स्थित रेस्तरां के लिए ठेका मैं ओएएम इंडस्ट्रीज को दिया गया है, जो अपने ब्रांड हल्दीराम के नाम से जानी जाती है।
इस रेस्तरां में एक बार में 48 लोगों के बैठने की क्षमता है। ये रेस्तरां टेकअवे काउंटर सुविधा के साथ 24 घंटे काम करेगा, जिससे यात्रियों को अपने आर्डर जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि रेस्तरां का विशेष आकर्षण मिठाइयां और स्नैक्स होंगे। इसके साथ ही यात्रियों के लिए यहां अन्य भोजन भी परोसे जाएंगे।