Move to Jagran APP

ट्रेन की टॉयलेट के पानी से चाय बनाने वाले वेंडर पर रेलवे की कड़ी कार्रवाई, देना होगा 1 लाख का जुर्माना

ट्रेन की टॉयलेट के पानी से चाय बनाने वाले रेलवे वेंडर पर कार्रवाई, रेलवे ने लगाया एक लाख का जुर्माना।

By Nancy BajpaiEdited By: Updated: Thu, 03 May 2018 10:50 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन की टॉयलेट के पानी से चाय बनाने वाले वेंडर पर रेलवे की कड़ी कार्रवाई, देना होगा 1 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली (जेएनएन)। ट्रेन में सफर के दौरान अपनी नींद और थकान को मिटाने के लिए अकसर आपने भी रेलवे वेंटर से चाय या कॉफी ली होगी। लेकिन क्या कभी आपने चाय की शुद्धता के बारे में सोचा है? यानी चाय कैसे, कहां और किस सामग्री का इस्तेमाल करके बनाई जा रही है। अगर आपने ऐसा पहले नहीं किया है तो शायद अब से करने लगेंगे। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे वेंडर का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे वेंडर ट्रेन की टॉयलेट के पानी से चाय बनाते दिखाई पड़ रहा है।

रेलवे वेंडर पर 1 लाख का जुर्माना

हालांकि मामला संज्ञान में आते ही रेलवे ने भी तुरंत एक्शन लिया है। वीडियो में दिखाई पड़ रहे वेंडर पर रेलवे ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तेलंगाना जाने वाली ट्रेन का है। गौरतलब है कि वायरल हो रहे वीडियो में एक नीली रंग की टी-शर्ट पहने रेलवे वेंडर टॉयलेट से चाय के बर्तन लेकर बाहर निकलता दिखाई पड़ा, जिससे पता चलता है कि चाय के डिब्बे में टॉयलेट के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के कुछ दिन बाद जारी की गयी विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना पिछले साल दिसंबर में सिकंदरबाद (तेलंगाना) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल - हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस पर हुई।

रेलवे के खाने की गुणवत्ता पर भी उठ चुके हैं सवाल 

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार खराब खाने की शिकायत को लेकर रेलवे की फजीहत हो चुकी है। पिछले साल मार्च में राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में यात्रियों ने खराब खाना परोसे जाने की शिकायत की थी। इतना ही नहीं, इसी साल सीएजी ने रेलवे द्वारा दिए जाने वाले खीने को लेकर संसद में अहम रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है।