Move to Jagran APP

यात्रियों को औषधीय गुणों वाला पानी बेचेगा रेलवे

एफएफडीसी ने बनाया प्रीमियम रेल अरोमा नीर मिश्रण, तुलसी, खस व मेंथा के डाले जाएंगे तत्व

By Srishti VermaEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:28 AM (IST)
Hero Image
यात्रियों को औषधीय गुणों वाला पानी बेचेगा रेलवे

नई दिल्ली (जेएनएन)। रेलवे अपने यात्रियों को औषधीय गुणों से भरपूर पेयजल देगा। सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) कन्नौज ने प्रीमियम रेल अरोमा नीर हर्बल मिश्रण तैयार किया है। तुलसी, खस और पुदीना के मिश्रण की पहली खेप ट्रायल के लिए भारतीय रेल की कैर्टंरग इकाई आइआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर भानु प्रताप व पंकज अग्रवाल दो दिन पूर्व दिल्ली ले गए हैं। पहले रेल, वाणिज्य समेत अन्य मंत्रालयों के अफसर हर्बल पानी का इस्तेमाल करेंगे। इनसे फीडबैक में संतुष्टि मिलने पर देश के 7000 से अधिक स्टेशनों व 1000 से ज्यादा ट्रेनों में इस पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह की पहल और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बातचीत में सहमति बनने के बाद यह कदम उठाया गया है।

दो से 10 फीसद मात्रा : प्रीमियम रेल अरोमा नीर तैयार करने में प्रति लीटर में दो से 10 फीसद तुलसी, खस व मेंथा (पुदीना) की मात्रा रहेगी। इसके औषधीय गुण व्यक्ति को आंतरिक ऊर्जा, बीमारियों से लड़ने की क्षमता
के साथ ताजगी देंगे। कीमत अभी तय नहीं हुई है, पर वर्तमान रेल नीर से मामूली अंतर संभव है।

दो महीने में हुआ तैयार : केंद्र के सहायक निदेशक एपी सिंह सेंगर ने बताया कि मिश्रण तैयार करने में दो महीने लगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्देश पर तैयार हुए मिश्रण की मांग बढ़ने पर किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। आइआरसीटीसी अफसरों को पहली खेप में 170 लीटर मिश्रण दिया गया है।
 

-देश में तुलसी, खस व मेंथा उत्पादक किसानों को मिलेगा बाजार।
-बड़े पैमाने पर उत्पादन करने वालों को घर बैठे खरीद की सुविधा।
-बिचौलियों से किसान बचेंगे, एमएसएमई व रेल मंत्रालय खरीदेगा।
-विदेश की तर्ज पर हर्बल व शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : आपके टॉयलेट का सेप्टिक टैंक बनेगा बिजलीघर, और भी होंगे कई फायदे