अवंतिका एक्सप्रेस का AC कोच बना 'वाटरफॉल', कांग्रेस के वीडियो शेयर करने पर रेलवे ने दिया ये जवाब
leaking roof in Train AC coach मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के एक सेकंड एसी कोच की छत से पानी बहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख ट्वीटर यूजर काफी मजाक उड़ा रहे है। वहीं कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है। पश्चिमी रेलवे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 26 Jun 2023 10:53 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। leaking roof in Train AC coach: मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के एक सेकंड एसी कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। एक यात्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कोच की छत से तेज पानी का झरना बहता नजर आ रहा है।
यात्री ने बताया की कोच की छत से पानी बहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन की जमकर आलोचना हुई। लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही से अगर ट्रेन में करंट फैल जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें, यह वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए है।
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस पार्टी ने कोच का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'काश कोरे प्रचार के बजाय रेलवे के लिए कुछ काम किया होता। सभी 18 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि 'झंडा दिखाने वाले रेल मंत्री इस समय विदेश में हैं, नामित रेल मंत्री को ध्यान देना चाहिए।'ट्विटर यूजर उड़ा रहे मजाक
महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने ट्वीट किया, 'भारतीय रेलवे की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है?' वहीं, एक ट्विटर यूजर ने व्यंग्यात्मक पोस्ट में कहा, 'भारतीय रेलवे ने ओपन शॉवर सुविधा के साथ नया सूट कोच लॉन्च किया है।'एक अन्य यूजर ने कहा, 'भारतीय रेलवे इन ट्रेनों में यात्रियों को शॉवर जेल, शैम्पू और बाथरोब उपलब्ध कराने पर भी चर्चा कर रहे है।'
काश खोखले प्रचार की जगह रेलवे के लिए कुछ काम किया होता।
— Congress (@INCIndia) June 25, 2023
झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें। pic.twitter.com/FNLvQL1Ihu