रेलवे के 100 फीसद विद्युतीकरण पर तीन हजार करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत होगी: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ब्राड गेज लाइनों के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के बाद रेलवे को लगभग तीन हजार करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत होगी। रेलवे अपनी वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए लगातार विभिन्न स्त्रोतों से नवीकरणीय ऊर्जा खरीद रहा है। उन्होंने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण की वर्तमान स्थिति पेश करते हुए कहा कि ब्राड गेज लाइनों के विद्युतीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 11:36 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। ब्राड गेज लाइनों के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के बाद रेलवे को लगभग तीन हजार करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत होगी। रेलवे अपनी वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए लगातार विभिन्न स्त्रोतों से नवीकरणीय ऊर्जा खरीद रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में भाजपा सांसद राजेश चुडासमा के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे के कर्षण उद्देश्यों के लिए वर्तमान बिजली खपत के आधार पर 100 प्रतिशत विद्युतीकरण होने पर बिजली खपत में अनुमानित वृद्धि लगभग तीन हजार करोड़ यूनिट का अनुमान है। हालांकि, वास्तविक मांग रेलवे पर भविष्य के यात्री और माल यातायात पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का अब खुलेगा राज? मास्टरमाइंड ललित झा से पूछताछ शुरू
उन्होंने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण की वर्तमान स्थिति पेश करते हुए कहा,
ब्राड गेज लाइनों के विद्युतीकरण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। नवंबर 2023 तक रेलवे की 60,814 किमी ब्राड गेज लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। इसमें से 39,013 किमी का विद्युतीकरण 2014- नवंबर 2023 के बीच किया गया और 2004-14 के दौरान 5,188 किमी लाइन का विद्युतीकरण किया गया।