Weather Update: दिल्ली-NCR में मानसून पड़ा कमजोर, UP के मौसम में उतार-चढ़ाव; जानिए अपने राज्य का हाल
दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में फिर पूरी तरह सक्रिय है। हिमाचल में 10 11 व 12 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है। पंजाब में अगस्त माह में भी मानसून का भीगा भीगा मिजाज लगातार बरकरार है। अगस्त में लगातार वर्षा हो रही है।
By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 08 Aug 2023 07:04 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और बारिश के इंतजार में हैं तो आपको ये खबर थोड़ी उदास कर सकती है। दरअसल अगले करीब एक हफ्ते तक देश की राजधानी में बारिश की उम्मीद न के बराबर है। बिहार में भारी वर्षा होने के आसार हैं। वहीं यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम दिनभर जारी रहेगा। पढ़िए अपने राज्य के मौसम का हाल...
दिल्ली का मौसम
दरअसल Delhi-NCR में मानसून का कमजोर फेज शुरू हो चुका है। इस वजह से दिल्ली में कुछ दिनों तक बारिश बारिश नहीं होगी। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी जरूर हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज मंगलवार आठ अगस्त को यहां का अधिकमत तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की उम्मीद है।
बिहार में भारी बारिश के आसार
दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में फिर पूरी तरह सक्रिय है। बीते चौबीस घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई और मंगलवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा होने के आसार हैं। विशेषकर, राज्य के सीमावर्ती जिले, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार एवं पूर्णिया तक अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है।यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव
मंगलवार को मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम दिनभर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से तेज बारिश हाेने की संभावना है। तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। सोमवार को हल्की धूप के बीच दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा।
पंजाब का हाल
पंजाब में अगस्त माह में भी मानसून का भीगा भीगा मिजाज लगातार बरकरार है। अगस्त में लगातार वर्षा हो रही है, जबकि मौसम विभाग ने इस माह में सामान्य से कम वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है। रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक पंजाब के कई जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा हुई।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है। दस अगस्त से मानसून के बीच पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 13 अगस्त तक पंजाब के कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थान पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।