Weather Update: दिल्ली में आज भी बरसेंगे बादल, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का अलर्ट; पढ़िए आपके शहर का हाल
Weather Updateदेश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं गुजरात में लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज दिनभर बादलों की लुका-छिपी जारी रहेगी। वहीं दुसरी ओर गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिती रात बारिश हुई। इसकी वजह से सुबह की शुरुआत भी काले बादल और हल्की बारिश से हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
वहीं, गुजरात में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है। सौराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर आज मध्यम से भारी वर्षा होगी। आइए जानते हैं दिल्ली और गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार को सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 व 23 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मिली राहत, आसमान में छाए बादल; 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
गुजरात के इन इलाकों में होगी बारिश
भारी बारिश की आशंका जताते हुए आईएमडी ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है। जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार भारी बारिश के कारण गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, कई जगहों पर जलभराव और जलभराव हो गया है।#WATCH | Gujarat: Waterlogging witnessed in parts of Morbi following rainfall in the region; gates of Machhu Dam were also opened. pic.twitter.com/5Zm5FCdTpt
— ANI (@ANI) August 28, 2024
मौसम विभाग ने 28 अगस्त और 29 अगस्त को उत्तरी गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
आईएमडी ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ में 30 अगस्त तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण गुजरात में 31 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।