Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से हुई दिन की शुरुआत; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Delhi NCR Weather दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। अगले दो घंटों में (करीब 9 बजे) दिल्ली के अलीपुर बुराड़ी रोहिणी बादली मॉडल टाउन सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आज बर्फबारी जारी रहेगी।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Weather Updates Today। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात थोड़ी ठंड महसूस होती है। हालांकि, दोपहर में धूप की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।
इसी बीच मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं, कुछ जगहों पर अभी भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में (करीब 9 बजे) दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 एवं 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैपंजाब, बिहार समेत कई राज्यों मे आज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में आज बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और दो मार्च को दिल्ली में हल्की वर्षा होगी। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, मार्च के दूसरे सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगेगी।
हरियाणा के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
हरियाणा में अभी 29 फरवरी तक मौसम खुश्क रहेगा। इसके बाद एक मार्च को प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।आज कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद हिसार जिले में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। सोमवार को हिसार में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें: एक मार्च को पंजाब और हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार, तापमान में उतार चढ़ाव जारी; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
बिहार के कई जिलों में वज्रपात को लेकर जारी हुई चेतावनी