Move to Jagran APP

राजस्‍थान में बच्चों की मौत पर अशोक गहलोत का असंवेदनशील बयान, बोले- यह नई बात नहीं

कोटा के जेकेलोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में दस नवजात बच्‍चों की अचानक मौत हो गई थी। इस महीने इसी अस्पताल में 77 बच्चों की मौत हो चुकी है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 28 Dec 2019 06:59 PM (IST)
Hero Image
राजस्‍थान में बच्चों की मौत पर अशोक गहलोत का असंवेदनशील बयान, बोले- यह नई बात नहीं
जयपुर, एएनआइ। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के कोटा में दस नवजात बच्‍चों की अचानक हुई मौत मामले पर ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर कोई भी सिर्फ इतना ही कहेगा- असंवेदनशील। नवजात बच्‍चों की मौत पर किसी प्रदेश का मुख्‍यमंत्री अगर असंवेदनशील बयान दे, तो सुनकर बड़ा दुख होता है। इस मुद्दे से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर गहलोत ने पल्‍ला झाड़ते हुए कहा कि राजस्‍थान के हर अस्पताल में हर रोज 3-4 मौतें होती हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। मुख्‍यमंत्री ने यहां इसके साथ ही यह दावा किया कि इस साल पिछले 6 सालों के मुकाबले सबसे कम बच्‍चों की जान गई है।

मुख्‍यमंत्री गहलोत से जब बच्‍चों की मौत के बारे में सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा, 'मेरे पास आंकड़ें हैं कि बीते 6 सालों में इस साल सबसे कम जानें गई हैं। इस साल केवल 900 मौतें हुई हैं। हालांकि, अगर एक भी बच्चे की मौत होती है, तो वो दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन मौतें 1400 भी हुई हैं, 1500 भी हुई हैं। इस साल तकरीबन 900 मौतें हुई हैं।' उन्‍होंने कहा कि इस तरह से देखा जाए, तो इस साल काफी मौते कम हुई हैं। लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिलें, इसके लिए हमने काफी कदम उठाए हैं। हालांकि, लोगों को सिर्फ 900 मौतें ही नजर आ रही हैं।

अशोक गहलोट ने आगे कहा, 'देखिए, 900 भी क्यों हुई हैं, वो भी नहीं होनी चाहिए। देश-प्रदेश के अंदर हर दिन हर अस्पताल के अंदर 3-4 मौतें होती हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है।' सीएम ने कहा कि इसके लिए उन्होंने जांच कराई है और कार्रवाई भी है। बता दें कि कोटा के जेकेलोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में दस नवजात बच्‍चों की अचानक मौत हो गई थी। इस महीने इसी अस्पताल में 77 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसलिए सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत इसे सामान्‍य मानते हैं।

10 नवजात बच्चों की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- तुरंत कार्रवाई हो

राजस्थान के कोटा स्थित एक अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। कोटा के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु जेके लोन अस्पताल में पिछले 2 दिन में 10 बच्चों की मौत हो गई। यह सभी बच्चे एनआईसीयू में भर्ती थे। मामला सामने आने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जांच के लिए एक मौके पर रवाना किए हैं। वहीं कोटा के सांसद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मामले में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर जेके लोन अस्पताल में के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर बेरवा ने बताया कि तीन-चार बच्चों की रोजाना डेथ एक एवरेज है। वहीं, पूरे साल में बच्चों की मृत्यु को देखा जाए तो यह और सालों की अपेक्षा इस महीने में कम मौतें हुई हैं।

बाल आयोग संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट

स्वायत्त शासन मंत्री शाति धारीवाल ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि बच्चों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेके लॉन अस्पताल में दिसंबर महीने में 77 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें पिछले दिनों 10 बच्चों की मौत महज 48 घंटों (23 और 24 दिसंबर) में हो गई थी। राज्य बाल आयोग संरक्षण आयोग ने भी इसे गंभीर माना है। आयोग ने इस मामले में जिला कलक्टर को जांच करवाकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।