Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने नहीं भरा 2 लाख रुपये का बिजली बिल, विपक्ष बोला- इनका कब कटेगा कनेक्शन?

    राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जयपुर स्थित सरकारी आवास का बिजली बिल 2 लाख 17 हजार रुपये से ज्यादा बकाया है। ट्रेजरी ने भुगतान पर आपत्ति जताई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार से जवाब मांगा है वहीं आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने मंत्री पर आवास को पांच सितारा होटल की तरह बनाने का आरोप लगाया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के ऊर्जा मंत्री के बकाए बिजली के बिल पर मचा घमासान। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जयपुर स्थित सरकारी आवास की बिजली का बकाया बिल दो लाख 17 हजार 423 रुपये है।

    यह बिल मंत्री के एसएमएस रोड स्थित 401 और 402 नंबर के बंगलों का है, जो काफी समय से बकाया चल रहा है। मंत्री ने भुगतान के लिए ट्रेजरी को बिल भेजा था, लेकिन उसे आपत्ति के साथ लौटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या कटेगा मंत्री का बिजली कनेक्शन?'

    इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मंत्री के घर का बिल बकाया होने पर सरकार को जवाब देना चाहिए। आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने दो करोड़ खर्च कर अपने आवास को पांच सितारा होटल की तरह बनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या वह मंत्री के आवास का कनेक्शन काटेंगे।

    बिजली मंत्री ने ऐसे किया बचाव

    उल्लेखनीय है कि बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था। इस बीच, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सबको पता है कि मंत्री के आवास के बिल का भुगतान मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कराया जाता है। बिना पूरी जानकारी बात को मुद्दा बनाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: ये कैसा खेल! स्मार्ट मीटर लगते ही आने लगा ज्यादा बिल, सिरमौर के लोग की बढ़ी परेशानी