Move to Jagran APP

फर्जी वीडियो का शिकार हुए राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, आरक्षण खत्म करने की बात को लेकर सामने आई सच्चाई

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोशल मीडिया पर कई फेक वीडियो वायरल हो रही हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि मीणा ने कहा कि चार सौ सीट मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण खत्‍म कर संविधान बदल देंगे।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 25 Apr 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
बाबा साहब भी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा- मीणा (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोशल मीडिया पर कई फेक वीडियो वायरल हो रही हैं। अब अभिनेता आमिर खान और रणवीर सींह के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि मीणा ने कहा कि चार सौ सीट मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण को खत्‍म कर संविधान बदल देंगे।

जांच में सामने आया, फेक है वीडियो

मगर, जागरण न्यू मीडिया के विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया है कि यह वीडियो फेक है। जांच में सामने आया है कि वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा के बयान से छेड़छाड़ किया गया है।

कांग्रेस ने भ्रम फैलाया

दरअसल असली वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने यह भ्रम फैला दिया है कि पीएम मोदी चार सौ पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्‍म कर देंगे और संविधान बदल देंगे। यह भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में फैलाया जा रहा है। जागरण के जांच के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा के बयान के अधूरे हिस्‍से को वायरल करके झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।

वायरल वीडियो में क्या है?

फेसबुक पेज टीम सपोटरा करौली ने 24 अप्रैल को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, “राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी खुद कह रहे है की 400 करेंगे तो मोदी जी आरक्षण खत्म कर सविंधान को बदल देंगे।"

भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहती है कांग्रेस

विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो के बारे जानने के लिए इसके कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च करना शुरू किया, जिसके बाद हमारी टीम को संबंधित वीडियो से जुड़ी एक खबर 22 अप्रैल को फर्स्‍ट इंडिया न्‍यूज नाम के एक चैनल पर मिली।

इस वीडियो में किरोड़ी लाल मी‍णा को बोलते हुए सुना जा सकता है, "ऐसा है कि एक भ्रम कांग्रेसियों ने फैला दिया कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे। ये भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जा रहा है। इनको गुमराह करके, भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं। मोदी जी ने खुद बाड़मेर में कह दिया कि भीमराव अंबेडकर भी खुद इस धरती पर आ जाएं, तो संविधान को नहीं बदल सकते।"

आरक्षण से छेड़खानी नहीं की जाएगी

मीणा वीडियो में आगे कहता हैं, "अमित शाह भी कह गए है कि आरक्षण के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी। यह आश्वासन मैं विशेषतौर से एससी-एसटी के भाइयों को देने आया हूं। वह आश्‍वत भी हैं। उन्‍होंने भरोसा दिया है कि 26 तारीख को कमल का बटन दबाकर ओम बिरला जी को विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे।"

बाबा साहब भी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा

इसके अलावा विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल करते हुए किरोड़ी लाल मीणा के एक्‍स हैंडल को खंगाला तो उसमें मीणा की एक 23 अप्रैल की एक पोस्‍ट मिली। इसमें असली वीडियो को पोस्‍ट करते हुए लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि खुद बाबा साहब अंबेडकर भी आ जाएं तो भी आरक्षण खत्म नहीं होगा। कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मेरे अधूरे बयान को इसके उलट दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वे इससे बाज आएं अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।"

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा भी एक बयान में कह चुके हैं कि कुछ शरारती तत्‍व अधूरे वीडियो को वायरल कर रहे हैं और वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग का सुकून भरा नया अपडेट, लू की मार से मिलेगी राहत; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट