Rajeev Chandrashekhar: ओपनएआइ, माइक्रोसॉफ्ट पर एनवाईटी का मुकदमा महत्वपूर्ण मामला, आइटी राज्य मंत्री बोले- यह बहुत अहम केस
राजीव चंद्रशेखर ने कहा ओपनएआइ माइक्रोसाफ्ट पर न्यूयार्क टाइम्स (एनवाईटी) निश्चित रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में मैंने पहले भी इंटरनेट मीडिया बड़े प्लेटफार्म और भारतीय कंटेंट क्रिएटर के संबंध में अपनी बात रखी है। यह मुद्दा इंटरनेट से कमाई करने और कापीराइट कंटेंट से संबंधित है। इस मामले पर नजर रखना चाहिए।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि ओपनएआइ, माइक्रोसाफ्ट पर न्यूयार्क टाइम्स (एनवाईटी) द्वारा मुकदमा किए जाने मामला महत्वपूर्ण और दिलचस्प है।
एनवाईटी की सहमति के बिना ऐसा किया गया
पिछले बुधवार को एनवाईटी ने कॉपीराइट उल्लंघन पर ओपनएआइ और माइक्रोसाफ्ट पर मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उसके लाखों लेखों का उपयोग चैटबाट और एआइ मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया। एनवाईटी की सहमति के बिना ऐसा किया गया।