Move to Jagran APP

राजनाथ सिंह ने इजरायल के रक्षा मंत्री से की बात, आतंकी हमले पर जताया शोक, कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा

हाल ही में इजरायल में हुए आतंकी हमलों के कारण नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए एक खतरा है और सभ्य दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 08:35 PM (IST)
Hero Image
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज की फाइल फोटो
नई दिल्ली, एएनआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की है। दोनों ही शीर्ष नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा को स्थगित करने की घोषणा के तुरंत बाद हुई है। 

इजरायल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट के बाद रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने भी अपने भारत दौरे को टाल दिया है। गैंट्ज ने फोन पर राजनाथ सिंह से कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों से उन्हें 30-31 मार्च के भारत दौरे को टालना पड़ रहा है। उन्होंने अपना दौरा टलने पर खेद जताया और कहा कि भारत आने की अगली तारीखों पर बातचीत जारी है।

वहीं, रक्षा मंत्री सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई है। इजरायल में आतंकवादी हमलों के कारण निर्दोष लोगों के नुकसान पर हमने संवेदना साझा की है। आतंकवाद दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि भारत और इजरायल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे कर रहे हैं।

हाल के वर्षों में भारत और इजरायल के सैन्य सहयोग में आई तेजी

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का संस्थापक स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल ही में कोविड पाजिटिव पाए गए हैं।