Move to Jagran APP

'चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा...', कपिल सिब्बल ने EVM को लेकर बता दी विपक्ष की आगे की रणनीति

सिब्बल ने कहा मैं इस मामले पर बाद में बोलूंगा लेकिन जो एफआईआर दर्ज की गई है उसका ईवीएम मुद्दे से कोई संबंध नहीं है और जिस तरह से चुनाव आयोग 2014 से व्यवहार कर रहा है सभी विपक्षी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या संवैधानिक संस्थाओं के इस तरह के रवैये से हमारे देश में निष्पक्ष चुनाव हो सकते हैं।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 17 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
सभी विपक्षी दलों को ईवीएम पर गंभीरता से विचार करना चाहिए- कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक (EVM hack) होने के खतरों को लेकर एक बार फिर से देश में बहर छिड़ गई है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव से लेकर एलन मस्क ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं।

इस बीच देश के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ईवीएम मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

सभी विपक्षी दलों को गंभीरता से विचार करना चाहिए

सिब्बल ने कहा , "मैं इस मामले पर बाद में बोलूंगा, लेकिन अभी मैं यह कहना चाहता हूं कि जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसका ईवीएम मुद्दे से कोई संबंध नहीं है और जिस तरह से चुनाव आयोग 2014 से व्यवहार कर रहा है, सभी विपक्षी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या संवैधानिक संस्थाओं के इस तरह के रवैये से हमारे देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं।"

इस मुद्दे को आगामी सत्र में मजबूती से उठाना चाहिए

उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और विपक्ष को इसे आगामी सत्र में मजबूती से उठाना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत के चुनाव आयोग, खासकर मुख्य चुनाव आयुक्त का रवैया निष्पक्ष नहीं रहा है, विपक्ष इस पर कार्रवाई करेगा।"

ये भी पढ़ें: 'हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व', गृह मंत्री शाह ने की ITBP के जवानों की तारीफ; खास है ये वजह