Ram Mandir जाने पर इमाम के खिलाफ फतवा, कभी की थी मोहन भागवत की तारीफ; कौन हैं CAA की वकालत करने वाले Umer Ahmed Ilyasi
Imam Umer Ahmed Ilyasi अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने वाले आल इंडिया इमाम आर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी के विरूद्ध ही फतवा जारी हो गया है। उन्हें धार्मिक रूप से बहिष्कार के आह्वान के साथ जान से मारने तक की धमकी दी गई है। आइए जरा जानते हैं कि डॉ. उमेर अहमद इलियासी कौन हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से सम्मानित हस्तियां अयोध्या पहुंची थी। देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ इस समारोह पर खुशी जाहिर की।
वहीं, वहीं,22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी (Umer Ahmed Ilyasi) भी शामिल हुए थे। हालांकि, यह बात कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों को पसंद नहीं आई।
इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। उन्हें धार्मिक रूप से बहिष्कार के आह्वान के साथ जान से मारने तक की धमकी दी गई है। हालांकि, इमाम ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो किसी से माफी नहीं मागेंगे।
प्रगतिशील धार्मिक गुरु माने जाते हैं इमाम
उमेर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के मुखिया हैं। इस संगठन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली हुई है। इस संगठन से देशभर के हजारों मस्जिदों के लाखों इमाम जुड़े हुए हैं। उमेर अहमद इलियासी को एक प्रगतिशील धार्मिक गुरु के तौर पर जाना जाता है। मुस्लिम समुदाय में उनका खास रुतबा हैसीएए को लेकर इमाम ने क्या कहा था
साल 2019-20 में सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। उसी दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इमाम उमेर अहमद इलियासी ने एक प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले CAA और NRC को समझ लेना चाहिए। इसके बाद अगर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून गलत लग रहा हो, तो वो शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।