'आदिवासी शबरी की वजह से राजुकमार से मर्यादा पुरुषोत्तम बने श्रीराम' Ram Mandir का जिक्र कर PM ने वनवासियों से मांगा सहयोग
Ram Mandir प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज PMAY(G) के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि जब आप राम का स्मरण करेंगे तो माता शबरी की याद आना बहुत स्वाभाविक है।
मेरा सौभगाग्य है कि मुझे प्राण-प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया: पीएम मोदी
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए भगवान राम और माता शबरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा,'कुछ दिनों बाद 22 जनवरी को भगवान राम भी हमें अपने भव्य मंदिर में दर्शन देंगे और मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।"राम की कथा माता शबरी के बिना संभव नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा,"जब राम अयोध्या से राम जब निकले थे तो वो राजकुमार राम थे, लेकिन वो मर्यादा पुरुषोत्तम तब बने जब माता शबरी, निषाद राज केवट का सहयोग और इनका सहयोग सानिध्य, राजुकमार राम को प्रभु राम बना दिया। राम तभी जब बन सके जब उन्होंने आदिवासी माता शबरी के बेर खाए। जब दशरथ पुत्र राम, दीनबंधु राम तभी मर्यादा पुरुषोत्तम बन पाए जब उन्होंने आदिवासी माता शबरी के बैर खाए।'"
पीएम श्री @narendramodi द्वारा 'पीएम-जनमन' के अंतर्गत पीएम आवास योजना - ग्रामीण के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त का हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम। https://t.co/dXLW8zPaFM
— BJP (@BJP4India) January 15, 2024
आदिवासी के विकास पर पीएम मोदी का जोर
भगवान राम ने अपने भक्त के भक्ति की संबंध को सबसे बड़ा कहा। आज की राज-कथा बिना गरीब, राजस्थान बिना, बिना वनवासी भाई-बहनों का कल्याण संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किया। गरीबों को 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर दिए गए हैं। जिन्हें किसी ने कभी पूछा नहीं, मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है।आज की राज-कथा बिना गरीब, बिना वंचित, बिना वनवासी भाई-बहनों के कल्याण के संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं।
हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किए। गरीबों को 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाकर के दिए हैं।
जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और… pic.twitter.com/sxIBylLNSG
— BJP (@BJP4India) January 15, 2024