Ram Mandir: नेपाल से लेकर न्यूजीलैंड तक झूम उठे रामभक्त, रामलला की घर वापसी पर पाकिस्तान व अन्य देशों ने क्या-कुछ कहा
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर विश्व में हर्षोल्लास का माहौल दिखा। अमेरिका से लेकर नेपाल तक रामलला की घर वापसी पर खुशी जताई। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर दक्षिण कोरिया से लेकर इजरायल तक ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं इस भव्य समारोह को देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। आइए जरा पढते हैं कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर दुनिया ने क्या कुछ कहा।
सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए गौरव का पल: नेपाल
दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण: इजरायल
प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा,"राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं। यकीनन, वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।"अयोध्या को दक्षिण कोरिया ने कुछ यूं किया याद
भारत में मौजूद दक्षिण कोरियाई दूतावास ने भी प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर खुशी जाहिर की। दक्षिण कोरियाई दूतावास की ओर से संदेश साझा करते हुए लिखा गया,"अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर बधाई। यह ऐतिहासिक जगह 48 ई. से ही अयोध्या की रानी श्रीरत्ना (हीओ ह्वांग-ओके) और गया (कोरिया) के राजा किम सुरो के बीच वैवाहिक संबंध के आधार पर भारत-कोरिया संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीकात्मक महत्व रखता है।"भारत के सभी लोगों को बधाई: न्यूजीलैंड
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले न्यूजीलैंड के नियमन (रेगुलेशन) मंत्री डेविड सेमोर ने भारत को बधाई दी। उन्होंने कहा,"मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत के सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। 500 वर्षों के बाद इस मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी के साहस और ज्ञान की कामना करता हूं। मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी।"#WATCH | On Pran Pratishtha ceremony, New Zealand Minister for Regulation, David Seymour says "Jai Shree Ram...I want to congratulate everyone in India including PM Modi for his leadership that has made this construction (Ram Temple) possible after 500 years, ready to last… pic.twitter.com/hRPE3cANzn
— ANI (@ANI) January 21, 2024
रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा देख जल उठा पाकिस्तान
एक तरफ जहां अमेरिका से लेकर इजरायल तक ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर की है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा,'भारत में 'हिंदुत्व' विचारधारा का बढ़ता धार्मिक सद्भाव और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है।' इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत सरकार से मुसलमानों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पवित्र स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। वहीं, पाकिस्तान ने राम मंदिर को जिक्र करते हुए कहा,"यह भारतीय मुसलमानों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखने के लिए चल रहे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण पहलू है।'🔊: PR NO. 2️⃣4️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
Pakistan Condemns Consecration of the ‘Ram Temple’ on the Site of Demolished Babri Mosque
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) January 22, 2024रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अमेरिका से लेकर ब्रिटेन में मौजूद भारतवंशियों ने खुशी जाहिर की। यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम लला की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं ये आभूषण, जानिए इनका धार्मिक महत्व