Move to Jagran APP

Ram Mandir Live Telecast: घर बैठे देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव, 4k वीडियो क्वालिटी में होगा प्रसारण; पढ़ें पूरी डिटेल

डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण (Live Telecast) होगा। राम मंदिर के साथ ही सरयू घाट के पास राम की पैड़ी जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा है कि दूरदर्शन पर 23 जनवरी की विशेष आरती और आम जनता के लिए मंदिर खुलने का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

By Shalini Kumari Edited By: Shalini Kumari Updated: Tue, 16 Jan 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
घर बैठे प्राण प्रतिष्ठा के लाइव दर्शन की खास व्यवस्था
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो चुका है। दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, लेकिन आज (16 जनवरी) से एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू हो गया है।

पूरी अयोध्या को प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए करीब 8000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या होगा, कौन आ रहा है और किस तरह से पूजा होगी इसे हर कोई देखना चाहता है। बिना अयोध्या पहुंचे ही आप भी घर बैठे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हर सेकंड देख सकते हैं, इसके लिए खास व्यवस्था की गई है।

Doordarshan करेगा लाइव प्रसारण की व्यवस्था

केंद्र सरकार की सूचना इकाई पीआईबी (PIB) के मुताबिक, देश के जन-जन को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए दूरदर्शन (DD) की ओर से खास व्यवस्था की गई है। दरअसल, डीडी की ओर से पूरा प्रसारण किया जा रहा है, जिसके लिए अयोध्या राम मंदिर और उसके आसपास 40 कैमरे लगाएगा। पूरे कार्यक्रम को 4K में सीधा प्रसारित किया जाएगा।

23 जनवरी को भी होगा प्रसारण

डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण (Live Telecast) होगा। राम मंदिर के साथ ही, सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा है कि दूरदर्शन पर 23 जनवरी की विशेष आरती और आम जनता के लिए मंदिर खुलने का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

दूसरे चैनलों को मिलेगा फीड

पीआईबी के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के अलावा निजी चैनलों को भी दूरदर्शन के जरिए फीड मिलेगी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की फीड समाचार एजेंसी एएनआई के साथ साझा की जाएगी। सभी टीवी चैनल जो एएनआई के सब्सक्राइबर हैं, वहां से फीड ले सकते हैं।

भारत के अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए यूट्यूब लिंक तैयार किया जा रहा है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण होगा। पूरा कवरेज लाइव होगा और अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होगा। 4K तकनीक के माध्यम से पूरा कार्यक्रम बहुत साफ और अच्छा लाइव प्रसारित होगा।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 'सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह भी नहीं था पूरा', शंकराचार्य अधोकशजनानंद बोले- 550 सालों के संघर्ष बाद विशाल मंदिर तैयार

यूट्यूब पर होगा प्रसारित

पीआईबी के मुताबिक, भारत के अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्यक्रम का प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए यूट्यूब लिंक तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Invitation: गोधरा कांड के पीड़ित परिवारों को राममंदिर का न्योता, अब तक 19 परिवारों को सौंपा गया आमंत्रण