Move to Jagran APP

'यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या में हमारे रामलला विराजमान हैं', Ram Navami पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

देश में रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। इस अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी की धूम है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रामनवमी पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:59 AM (IST)
Hero Image
Ram Navami 2024: पीएम मोदी ने रामनवमी पर दी देश को बधाई
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Ram Navami 2024: पूरे देश में रामनवमी की धूम दिखाई दे रही है। इस अवसर पर लोग भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को रामनवमी की बधाई दी है। 

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं। रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।

श्रीराम जनमानस के रोम-रोम में बसे हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे। उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!

यह भी पढ़ें- Ram Navami पर देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता, अयोध्या में आज दोपहर होगा रामलला का सूर्य तिलक

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024 Day 9: मां सिद्धिदात्री की पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, शत्रुओं का होगा नाश