महाराष्ट्र में भी पटाखों पर बैन के लिए मुख्यमंत्री फड़नवीस से करेंगे बात: रामदास कदम
दिवाली के मौके पर पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है।
मुंबई, एएनआइ। दिवाली के ऐन मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने आज कहा कि वह भी इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से बात करेंगे और दिल्ली के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी पटाखों पर बैन लगाने के लिए अनुरोध करेंगे।
Will talk to CM Fadnavis&request if we can also ban crackers in Maharashtra on lines of SC order for Delhi-Maha Environment Min Ramdas Kadam
— ANI (@ANI) October 10, 2017
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि दिवाली के बाद इस बात की भी जांच की जाएगी कि पटाखों पर बैन के बाद हवा की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है या नहीं।
हालांकि कोर्ट के आदेश के अनुसार, एक नवंबर के बाद पटाखों की बिक्री फिर से शुरू की जा सकती है। फिलहाल दिवाली के दौरान 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पटाखा विक्रेताओं में भारी नाराजगी है। दुकानदारों का कहना है कि हमने तो बिक्री के लिए पटाखे होल सेल में खरीद लिए हैं, अब हमारे नुकसान की भरपाई कैसे होगी ? लाखों पटाखा विक्रेताओं के रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें: SC के फरमान से सांसत में लाखों पटाखा विक्रेता, गहराया रोजी-रोटी पर संकट