Violence: सासाराम में घर के बाहर धमाका, बंगाल में BJP विधायक पर पथराव; झारखंड में भी बवाल
Violence रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थी। हालांकि पांच दिन के बाद भी कई जगहों पर माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। इनमें बिहार का सासाराम बंगाल का हुगली और झारखंड का साहिबगंज शामिल हैं।
हुगली में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद
A sad glimpse of how Hindus are paying the price for being Hindu in West Bengal.
BJP MLA Biman ghosh is badly beaten up by the goons supported by Didir police.
A harsh reality to accept in the land of Swami Vivekananda and Rabindranath Tagore. pic.twitter.com/CGR5CE7L8R
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 2, 2023
विस्फोट से सहमे लोग
Bihar | A loud sound was heard in Sasaram in Rohtas district. SHO Santosh Kumar said, "We came to know about a loud sound that was heard by locals, when we went on the spot, we found that sound was related to a firecracker. Apart from that there is nothing else" pic.twitter.com/AnTyLWA67P
— ANI (@ANI) April 3, 2023
बिहार पुलिस ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
बिहार शरीफ हिंसा मामले में अब तक 130 लोग गिरफ्तार
बिहार शरीफ में हिंसा की घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकानें धीरे-धीरे खुल रही हैं। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हर वार्ड में शांति समिति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आज भी शांति समिति की बैठक होगी और उसके बाद मार्च भी निकाला जाएगा। अब तक 130 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।#WATCH | Bihar: The situation is normal in the city. Shops are also being opened. A peace committee was formed in every ward. Today also there will be a meeting of the peace committee & after that, a march will also be held… Over 130 people have been arrested so far: Nalanda DM pic.twitter.com/ylgu4LkpMm
— ANI (@ANI) April 3, 2023
साहिबगंज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
उधर, झारखंड के साहिबगंज में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। जानकारी के अनुसार, साहिबगंज के पटेल चौक पर स्थित भगवान हनुमान की प्रतिमा को किसी अज्ञात ने खंडित कर दिया है। हालांकि, किसी ने इस घटना को होते नहीं देखा है, लेकिन इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसे लेकर भी स्थिति काफी बिगड़ गई थी।मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर उठाए सवाल
वहीं, रामनवम पर हुई हिंसा को लेकर कंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब पता चलता है कि वह कमजोर हो रही है तो वह दंगे भड़काती है और लोगों का ध्रुवीकरण करती है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का कारनामा है।#WATCH | Delhi: When BJP realises it is getting weakened, then they incite riots and polarise people. It is the deed of BJP: Congress chief Mallikarjun Kharge on violence on Rama Navami pic.twitter.com/APIKRcaTib
— ANI (@ANI) April 3, 2023