Move to Jagran APP

कोविड के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर सरकार अलर्ट, हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए देश के हवाईअड्डों पर आज से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। चीन में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 21 Dec 2022 06:28 PM (IST)
Hero Image
हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू
नई दिल्ली, एएनआई: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए देश के हवाईअड्डों पर आज से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। पड़ोसी देश में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं। जिसके बाद देश की सरकार अलर्ट पर है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक भी की। केंद्र सरकार कोविड की स्थिति को लेकर अलर्ट मोड पर है।

यह भी पढ़े: भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे स्टार्टअप, 2030 तक जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी 30% होगी

कोविड को लेकर सरकार अलर्ट

बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

संक्रमण के लिए जिम्मेदार नया वैरिएंट

चीन में संक्रमण की नई लहर के लिए जिम्मेदारा ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले देश में भी पाए गए हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट के चलते पड़ोसी देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो, चीन में कोरोना की तीन लहरें आ सकती है। अभी चीन में पहली लहर चल रही है, जिसका पीक मिड जनवरी तक आ सकता है। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने बीते अक्टूबर भारत में BF.7 के पहले मामले की पुष्टि की थी। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट को दो मामले गुजरात से सामने आए हैं और एक मामला ओडिशा से सामने आया है।

यह भी पढ़े: Fact Check : कतर में शोरूम के उद्घाटन के पुराने वीडियो को FIFA में पठान के प्रमोशन का बताकर किया जा रहा शेयर