राहुल गांधी विदेश में किस बिजनेसमैन से मिलते हैं और क्या है विलिंग-डीलिंग? आजाद के दावे पर भाजपा के सवाल
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ने गुलाम नबी आजाद को लेकर दावा किया कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर कई व्यापारियों से मिलते हैं। जिसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने राहुल गांधी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 10 Apr 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बीते रविवार को कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को लेकर एक दावा किया है, जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने आजाद के दावे के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में किन-किन व्यापारियों से मुलाकात करते हैं, इसके बारे में देश जानना चाहता है।
गुलाम नबी आजाद ने किया बड़ा दावा
दरअसल, कई दशकों तक कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने एक मलयाली न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था, "राहुल गांधी समेत पूरे परिवार के विदेशों में कई कारोबारियों से संबंध रहे है। मैं ऐसे 10 नाम गिनवा सकता हूं, जिनसे राहुल गांधी विदेशों में जाकर मिलते हैं। इनमें कई अवांधित कारोबारी भी शामिल हैं।"Media briefing by Shri @rsprasad in Patna, Bihar. https://t.co/S7NAyNUUCc
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
अवांछित व्यापारियों से मिलते हैं राहुल गांधी
इसके बाद भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। रविशंकर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। विदेशी हस्तक्षेप को आमंत्रित करके वो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो, कई 'अवांछित व्यापारियों' से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं।"
विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश
सांसद रविशंकर ने कहा, "अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किससे मिलते हैं? भाजपा अपेक्षा करती है कि ये कौन-से व्यापारी हैं, जिनसे राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या 'विलिंग-डीलिंग' है। कौन हैं ये 'अवांछित व्यापारी' और इनके क्या हित जुड़े हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं?"