आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के लिए रायगड़ा पैसेंजर के चालक जिम्मेदार, प्रारंभिक जांच में दावा
विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। रेलवे ने हादसे की प्रारंभिक जांच की है। जांच में पता चला कि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि रायगड़ा पैसेंजर ने पलासा पैसेंजर को पीछे से टक्कर मारी थी।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Mon, 30 Oct 2023 11:21 PM (IST)
एजेंसी, विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे के लिए रेलवे ने प्रारंभिक जांच में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर सिग्नल पार किया। इसी के चलते ट्रेन आगे खड़ी पलासा पैसेंजर में पीछे से जा टकराई।
14 लोगों की मौत, 50 घायल
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। सात विशेषज्ञों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना स्थल, उपलब्ध साक्ष्य, संबंधित अधिकारियों के बयान, डाटा लागर रिपोर्ट और स्पीडोमीटर चार्ट आदि की जांच के बाद सामने आया कि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल को ओवरशूटिंग किया गया। ओवरशूटिंग का मतलब है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है।
नियमों की अवहेलना कर पार किया ऑटो सिग्नल
रिपोर्ट में कहा गया है कि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट एसएमएस राव और सहायक लोको पायलट चिरंजीवी ने नियमों की अवहेलना कर ऑटो सिग्नल पार किया। रेलवे के नियम के मुताबिक, ट्रेन को खराब ऑटो सिग्नल पर दो मिनट के लिए रुकना चाहिए था और फिर 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिसके चलते हादसा हुआ।ये भी पढ़ें:
Andhra Pradesh Train Accident: ट्रैक मरम्मत के बाद यातायात सेवा बहाल, ट्रायल रन के बाद दौड़ी प्रशांति एक्सप्रेस
Andhra Pradesh Train Accident: ट्रैक मरम्मत के बाद यातायात सेवा बहाल, ट्रायल रन के बाद दौड़ी प्रशांति एक्सप्रेस
इलाज के दौरान एक की मौत
उधर, विजयनगरम के संयुक्त जिलाधीश मयूर अशोक ने सोमवार को बताया कि 13 लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में पलासा पैसेंजर ट्रेन के गार्ड एमएस राव, रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट एसएमएस राव और उनके सहायक चिरंजीवी की भी जान चली गई। घायलों का विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।