टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख बोले- कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर में बदलाव पर विचार नहीं
देश में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunisation NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने ऐसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है।
Programmatic data collection processes are on to assess vaccine effectiveness. NTAGI reviewing vaccine effectiveness data on regular basis. Currently, there's no proposal for change in dose interval for COVISHIELD, COVAXIN & SPUTNIK V under consideration: NTAGI Chief Dr NK Arora pic.twitter.com/yc6Ylq9mv3
— ANI (@ANI) August 26, 2021
मालूम हो कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रही है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India, SII) ने केंद्र सरकार को सूचित किया है कि वह सितंबर में भारत सरकार और निजी अस्पतालों को कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने में सक्षम हो जाएगी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने अगस्त में कोविशील्ड की 12 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर दी है। एसआईआई में निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया है कि फर्म ने अपनी उत्पादन क्षमता को बड़ी तेजी से बढ़ाया है।Reduction in the gap between two doses of COVISHIELD is being considered and it will be further discussed in NTAGI (National Technical Advisory Group on Immunisation in India): Government Sources#COVID19
— ANI (@ANI) August 26, 2021