Aero India 2023: बेंगलुरु में 13 फरवरी से शुरू होगा सबसे बड़ा एयर शो, सुपरसोनिक ट्रेनर बिखेरेगा अपना जलवा
Aero India 2023 में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर प्रदर्शित होगी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ट्वीट कर बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरो इंडिया 2023 में 15 हेलीकॉप्टरों की एक अनूठी आत्मनिर्भर फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 11 Feb 2023 03:10 PM (IST)
बेंगलुरु, एएनआई। एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाला है। ऐसे में एयर शो एयरो इंडिया 2023 की रिहर्सल चल रही है।
एयरो शो के लिए बनाई गई अनूठी योजना
इस बार के एयरो-शो में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर प्रदर्शित होगी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ट्वीट कर बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरो इंडिया 2023 में 15 हेलीकॉप्टरों की एक अनूठी 'आत्मनिर्भर' फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। साथ ही एलसीए ट्विन-सीटर वैरिएंट, हॉक-आई और एचटीटी-40 विमान के अलावा अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक ट्रेनर को प्रदर्शित किया जाएगा।
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, यह शो घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाएगा। दो साल में होने वाला एयर शो रक्षा और सरकारी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को एक साथ लाने वाला मंच है।
Aero India 2023: HAL will display a unique ‘Aatmanirbhar Formation’ flight of 15 helicopters and scale model of Next Gen Supersonic Trainer (Hindustan Lead in Fighter Trainer-42) apart from ALH, LCH, LUH, LCA twin seater variant, Hawk-i, IJT and HTT-40 aircraft.
— HAL (@HALHQBLR) February 10, 2023
PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की थी सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के शुरुआती हफ्ते में कर्नाटक के तुमकुरु में एचएएल की नई हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भरता' को मजबूत करने के एचएएल के प्रयासों की भी सराहना की थी।
Aero India 2023: एयरो-इंडिया शो में अपने सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ शरीक होगा अमेरिका
ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है, जो शुरुआती दिनों में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का उत्पादन करेगी। मालूम हो कि एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन क्लास, सिंगल-इंजन मल्टीपर्पस यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है।
ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है, जो शुरुआती दिनों में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का उत्पादन करेगी। मालूम हो कि एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन क्लास, सिंगल-इंजन मल्टीपर्पस यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है।