Reliance Mid-day Collaboration: साथ आए मिड-डे और रिलायंस एंटरटेनमेंट
Reliance Entertainment Join Hands With Mid-day जागरण समूह की कंपनी मिड-डे मल्टीमीडिया और भारतीय मनोरंजन उद्योग की अग्रणी कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच कंटेंट प्रोडक्शन के लिए रणनीतिक साझेदरी की घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत कंटेंट क्रिएट करने का काम जागरण के माध्यम से और प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन रिलायंस एंटरटेनमेंट के माध्यम से होना तय हुआ है।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 21 Sep 2023 02:00 PM (IST)
एंटरटेनमेंट ब्यूरो, मुंबई: Reliance Mid-day Collaboration: दर्शकों को ओटीटी प्लेटफार्म पर सार्थक और विचारोत्तेजक कंटेंट दिखाने के उद्देश्य से जागरण समूह की कंपनी मिड-डे मल्टीमीडिया और भारतीय मनोरंजन उद्योग की अग्रणी कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच कंटेंट प्रोडक्शन के लिए रणनीतिक साझेदरी की घोषणा हुई है।
इस साझेदारी के तहत कंटेंट क्रिएट करने का काम जागरण के माध्यम से और प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन रिलायंस एंटरटेनमेंट के माध्यम से होना तय हुआ है।
जागरण समूह के साथ जुड़कर रोमांचित हूं- चित्रा सुब्रमण्यम
रिलायंस एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव और प्रोडक्शन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चित्रा सुब्रमण्यम ने खुशी जताते हुए कहा कि ‘हम भारतीय मीडिया के प्रतिष्ठित संस्थान जागरण समूह के साथ जुड़कर रोमांचित हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट की रचनात्मक और उत्पादन क्षमता को जागरण समूह की वास्तविक जीवन की कहानियों की गहरी समझ के साथ मिलाकर, हमारा लक्ष्य ऐसी सामग्री तैयार करना है जो सभी क्षेत्रों के लोगों के जीवन के साथ गहराई से जुड़ी हो।’
प्रेरित करने वाली कहानियों को लाना होगा सामने- शैलेश गुप्ता
मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड के निदेशक शैलेश गुप्ता ने कहा, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हमारा सहयोग सार्थक कथाओं के माध्यम से दर्शकों के साथ जुड़ने के हमारे मिशन से मेल खाता है। कहानी कहने की शक्ति बहुत अधिक है और हम इस शक्ति का उपयोग उन कहानियों को लाने के लिए कर सकते हैं जो प्रेरित करती हैं और सूचना देने के साथ मनोरंजन करती हैं।’
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का तमिलनाडु को झटका, कर्नाटक को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकारयह भी पढ़ें- देश में कनाडाई नागरिकों की नो एंट्री, कनाडा के खिलाफ एक और एक्शन; भारत ने निलंबित की वीजा सेवा