कोरोना पॉजिटिव पाई गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क आए 164 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव पाई गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए 164 लोग लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानें कौन कौन से दिग्गज आए थे संपर्क में....
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2020 07:31 AM (IST)
लखनऊ , जेएनएन। कोरोना पॉजिटिव पाई गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की लखनऊ में विभिन्न पार्टियों में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनके परिवार सहित जो 164 लोग संपर्क में आए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें वे 28 लोग भी हैं, जो कनिका के बेहद नजदीक थे। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कनिका के साथ के लोगों के अलावा आगरा, फीरोजाबाद, अयोध्या व शाहजहांपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। शाहजहांपुर में जर्मनी से वापस आए दंपती व नेपाल से लौटे युवक की रिपोर्ट भी निगेटिव है।
ये दिग्गज हस्तियां पार्टी में हुई थीं शरीक कनिका कपूर लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में शरीक हुई थीं। इस पार्टी में कनिका के संपर्क में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के साथ साथ डिजाइनर आदिल अहमद, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी समेत कई दिग्गज आए थे। इनमें से अधिकांश नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर बताया है कि सावधानी के तौर पर वह और उनके बेटे दुष्यंत सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं और सभी जरूरी निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
कश्मीर - कोरोना को हराने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने सांसद निधि से दिए एक करोड़
- पहली बार वैष्णो देवी भवन प्रांगण की नहीं होगी सजावट- गर्भगृह के साथ ही प्राचीन गुफा व अन्य कृत्रिम गुफाओं की सजावट की जाएगीउत्तराखंड - दून की रायवाला छावनी को किया लॉक डाउन- एक डाक्टर को कोरोना संक्रमण की आशंका- विदेश से लौटे नौ लोगों की स्क्रीनिंग
- फ्रांस के छह पर्यटक निगरानी में- हद्विार में अफवाह फैलाने पर मुकदमाबंगाल - उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं स्थगित- रेस्तरां, पार्लर, हुक्का बार व नाइट क्लब भी बंदयूपी में 11 हुए ठीक उत्तर प्रदेश में संक्रमितों में से 11 अब तक स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। शनिवार को 41 संदिग्धों को भर्ती कराया गया। संचारी रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1236 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके है। इसमें से 1067 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं 143 की रिपोर्ट आना अभी शेष है। कोरोना से संक्रमित लखनऊ की पहली मरीज अब संक्रमण मुक्त हो गई हैं। आठ मार्च को कनाडा से लौटी महिला डॉक्टर की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें 14 दिन तक होम आइसोलेशन पर रहने को कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।