Republic Day 2024: अंतरिक्ष विज्ञानियों से लेकर सरपंचों तक 13 हजार लोग बने विशेष मेहमान, 1500 किसान भी हुए शामिल
अंतरिक्ष विज्ञानियों से लेकर सरपंचों तक और उद्यमियों से लेकर फेरीवालों तक लगभग 13 हजार लोग शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस परेड के विशेष मेहमान बने। इनमें 1500 किसान भी शामिल थे। इन विशेष आमंत्रितों को वास्तविक वीआईपी कहा गया। साथ ही प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
पीटीआई, नई दिल्ली। अंतरिक्ष विज्ञानियों से लेकर सरपंचों तक और उद्यमियों से लेकर फेरीवालों तक लगभग 13 हजार लोग शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस परेड के विशेष मेहमान बने। इनमें 1,500 किसान भी शामिल थे। इन विशेष आमंत्रितों को वास्तविक वीआईपी कहा गया।
गणतंत्र दिवस परेड के विशेष मेहमानों में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि), पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया।
विशेष आमंत्रितों में वाइब्रेंट विलेजों के सरपंच, स्वच्छ भारत अभियान की महिला कार्यकर्ता, इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर व सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लोग, इसरो की महिला विज्ञानी, योग शिक्षक (आयुष्मान भारत) और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों व पैरा लिम्पिक के पदक विजेता भी शामिल थे। कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने 1,500 ऐसे किसानों को आमंत्रित किया था जो केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Republic Day: राष्ट्रपति भवन में मैक्रों का भव्य स्वागत, द्रौपदी मुर्मु ने भारत और फ्रांस में समानता की बताई वजह
बाल पुरस्कार विजेता बने परेड का हिस्सा
प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने भी परेड में हिस्सा लिया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस वर्ष 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 19 बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इनमें नौ लड़के और 10 लड़कियां हैं।पहली बार एनसीसी के लड़कियों के दस्ते ने किया मार्च
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार एनसीसी के लड़कियों के बैंड और दस्ते ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया। एनसीसी बैंड का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर यशस्विका गौड़ व अंकिता शर्मा ने किया और बैंड ने सारे जहां से अच्छा धुन बजाई। इसके बाद लड़कियों के 148 कैडट्स के दस्ते ने मार्च किया। ये कैडट्स देशभर से आए थे।यह भी पढ़ेंः Republic Day: नारी शक्ति, सैन्य पराक्रम के साथ सांस्कृतिक वैभव की छटाओं से गुलजार हुआ कर्तव्य पथ, धरती से आसमां तक दिखा भारत का लोहा