Move to Jagran APP

कल से आपके हाथ में होगा 200 रुपये का नोट, जानिए क्‍या है खास

बीते बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी।

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 24 Aug 2017 01:54 PM (IST)
कल से आपके हाथ में होगा 200 रुपये का नोट, जानिए क्‍या है खास

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में पहली बार 200 रुपये मूल्‍य का नोट कल यानि शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी है। हाल ही में 200 रुपये के नोट का सैंपल भी जारी किया गया था।

वैसे 200 रुपये के नोट के जारी होने की खबरें काफी दिनों से सुनने को मिल रही थीं। लेकिन बीते बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी। लेकिन यह माना जा रहा था कि नया नोट अक्‍टूबर के पहले सप्ताह तक जारी होगा। लेकिन, शुक्रवार को पहली बार देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है।

खबर के अनुसार, इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग ना हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है. अभी तक 200 रुपये के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नौ नवंबर को पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाये जाने के बाद रिजर्व बैंक ने अतिरिक्त सुरक्षा विशेषताओं के साथ 2,000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट पेश किये।

इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा। यह पहली बार होगा कि 100 और 500 के बीच का कोई नोट जारी किया जाएगा। बुधवार को ही इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: 2000 रुपए का नोट नहीं बंद करेगी सरकार- अरुण जेटली