Gold Smuggling: राजस्व खुफिया विभाग की कार्रवाई, ऑपरेशन 'राइजिंग सन' के तहत सोने की तस्करी का भंडाफोड़; 40 करोड़ रुपये का सोना जब्त
Gold Smuggling राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 12 और 13 मार्च 2024 को अपने ऑपरेशन कोड-नाम राइजिंग सन में लगभग 40 करोड़ रुपये के विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। डीआरआई ने 12 लोगों को पकड़ा है। जिसमें आठ लोग गुवाहाटी से दो लोग मुजफ्फरपुर से और दो लोग गोरखपुर से शामिल हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 12 और 13 मार्च 2024 को अपने ऑपरेशन, कोड-नाम 'राइजिंग सन' में लगभग 40 करोड़ रुपये के विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।
The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) busted a syndicate involved in the smuggling of foreign-origin gold worth around Rs 40 crores in its operation, code-named ‘Rising Sun’ on 12th and 13th March 2024.
— ANI (@ANI) March 14, 2024
DRI has apprehended 12 persons – eight people in Guwahati, two in… pic.twitter.com/wQJiB55fS3
डीआरआई ने 12 लोगों को पकड़ा है। जिसमें आठ लोग गुवाहाटी से, दो लोग मुजफ्फरपुर से और दो लोग गोरखपुर से शामिल हैं। पकड़े गए लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सिंडिकेट भारत-म्यांमार भूमि सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करता था।
यह भी पढ़ें- 'नागरिकता के लिए मुसलमान भी कर सकते हैं आवेदन', CAA को लेकर अमित शाह ने और क्या-क्या कहा?