Rishabh Pant Car Accident: PM मोदी ने ऋषभ पंत की मां से की बात, क्रिकेटर के स्वास्थ्य का जाना हाल
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। इस दौरान उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात कर बेटे के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली।
By Edited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 30 Dec 2022 08:42 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मां से बात की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और बेटे के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली। आपको बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। क्योंकि उनकी कार का करीब सुबह साढ़े पांच बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई।
PM मोदी ने जताई चिंता
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।पंत की कार हो गई थी अनियंत्रित
रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क पर पलट गई थी। जिस जगह पर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुए, वह ब्लैक स्पॉट भी है। गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को सबसे पहले सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।'शर्म आना चाहिए...', रोहित शर्मा की पत्नी ने ऋषभ पंत के खून से लथपथ फोटो-वीडियो पोस्ट करने पर निकाली भड़ास
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ऋषभ पंत के चोटिल होने की जानकारी साझा की। जिसमें बताया गया कि ऋषभ पंत के माथे पर दो कट, दाएं घुटने में लिगामेंट टियर और दाएं हाथ की कलाई, एड़ी, पैर में चोट लगी है। उन्हें पीठ में भी कुछ खरोंच आई है।Rishabh Pant Car Accident News: वीरू से लेकर पोंटिंग तक खेल हस्तियों ने रिषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की