पुस्तक विमोचन में वायु सेना प्रमख बोले- लोंगेवाला युद्ध में पाक सेना की बेहतर योजना आखिर क्यों हुृई फेल
एक पुस्तक विमोचन में आज भारतीय वायुसेना प्रमख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि लोंगेवाला युद्ध में पाकिस्तान सेना की बेहतर योजना के बाद भी वह असफल हुआ क्योंकि उनकी सेना को लगा कि जैसलमेर में बैठे आधे स्क्वाड्रन (squadron) क्या करेंगे?
By Pooja SinghEdited By: Updated: Thu, 18 Feb 2021 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। एक पुस्तक विमोचन में आज भारतीय वायुसेना प्रमख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि लोंगेवाला युद्ध में पाकिस्तान सेना की बेहतर योजना के बाद भी वह असफल हुआ क्योंकि उनकी सेना को लगा कि जैसलमेर में बैठे आधे स्क्वाड्रन (squadron) क्या करेंगे? और यह उनकी गलती थी। बता दें कि आज यानी 18 फरवरी को दिल्ली में भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने एयरफोर्स म्यूजियम में एयर मार्शल भरत कुमार (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखित एक पुस्तक 'द एपिक बैटल ऑफ लोंगेवाला' का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के संबोधन के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
आगे उन्होंने कहा कि समय और जगह सही समय पर चुनी होती तो एयरपॉवर असममित परिणाम ला सकता था। इसके साथ ही उन्होंने पुस्तक लिखने के लिए सेवानिवृत्त एयर मार्शल की सराहना की और कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग लड़ाइयों पर लिखें और तथ्यों को रिकॉर्ड करके किताब की शक्ल दें ताकी आने वाली पीढ़ियों द्वारा यह पढ़ा जा सके। भदौरिया ने कहा कि इस तरह की पुस्तकें वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को युद्ध की बेहतर समझ प्रदान करेंगी।
बता दें कि लोंगेवाला का युद्ध दिसंबर 1971 में राजस्थान के थार रेगिस्तान में हुई थी। युद्ध पर लिखी गई नई किताब इस युद्ध की गोल्डन जुबली पर लॉन्च की गई है। इस किताब में लोंगेवाला युद्ध के बारे में स्पष्ट विवरण दिया गया है।