Move to Jagran APP

Hyderabad: तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, तीन लोगों ने गंवाई जान; दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत, देखें VIDEO

सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही कार ने संतुलन खो दिया और कार की चपेट में चार लोग आ गए। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना तकरीबन सुबह सात बजे की बताई जा रही है। इस घटना में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई। उनकी पहचान अनुराधा और उनकी बेटी ममता के रूप में हुई।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 04 Jul 2023 06:08 PM (IST)
Hero Image
हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट आ गए चार लोग।(फोटो सोर्स: पीटीआइ)
हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद में मॉर्निंग वॉक करने निकली मां-बेटी की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई।  मंगलवार (4 जुलाई) सुबह हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सुबह की सैर पर निकली दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई।

सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही कार ने संतुलन खो दिया और कार की चपेट में चार लोग आ गए। घटना तकरीबन सुबह सात बजे की बताई जा रही है। इस घटना में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई। उनकी पहचान अनुराधा और उनकी बेटी ममता के रूप में हुई। बता दें कि इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

भाग निकला ड्राइवर

वहीं, एक अन्य महिला कविता और एक पुरुष इंतिखाब आलम घायल घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क पर तेज गति से दौड़ रही कार ने संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से ये दुर्घटना घटी। राहगीरों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क से उतरकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। बता दें कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर भाग निकला।

जांच में जुटी पुलिस

हादसा का पता चलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस कार मालिक का पता लगाने और वाहन चला रहे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रही है।