VIDEO: समुद्र में रॉयल मलेशियाई नौसेना का जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालकदल
आरएमएन ने रविवार को एक बयान में कहा कि सभी चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं जहाज को लेकर कहा गया कि आंशिक रूप से डूबे जहाज को बचाया जा रहा है। बयान में कहा गया कि रिसाव को रोकने और जहाज को स्थिर करने के प्रयास विफल होने के बाद सभी 39 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। रॉयल मलेशियाई नौसेना (आरएमएन) के एक जहाज में बाढ़ जैसे हालात तब पैदा हो गए जब वह जोहोर राज्य के तट पर पानी के नीचे एक वस्तु से टक्करा गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी की जहाज के अंदर भारी बाढ़ जैसे हालात हो गए। पानी भरने के कारण चालकदल की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बाहर निकाल लिया गया है।
आरएमएन ने रविवार को एक बयान में कहा कि सभी चालकदल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि आंशिक रूप से डूबे जहाज को बचाया जा रहा है। इसमें कहा गया है, "सबसे पहले रिसाव का पता दोपहर 12 बजे चला... ऐसा माना जा रहा है कि यह रिसाव जहाज के पानी के नीचे किसी वस्तु से टकराने के कारण हुआ। रिसाव का पता सबसे पहले जहाज के इंजन कक्ष में चला। पूरे इंजन कक्ष में पानी अनियंत्रित रूप से फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने और जहाज को स्थिर करने के प्रयासों में सफलता नहीं मिलने के बाद चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया।"
KD Pendekar, terkandas.
Awaiting detailed incident/accident investigation report. pic.twitter.com/cDibWRoZBT
— Kaithi At Sea (@Kay4Kumar) August 25, 2024