Move to Jagran APP

चुनाव से पहले 1000 करोड़ रुपये की जब्ती, महाराष्ट्र और झारखंड में 2019 की तुलना में सात गुना अधिक यह आंकड़ा

20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी और झारखंड की बाकी विधानसभा सीटों पर मतदान है। चुनाव से पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने एक हजार करोड़ रुपये की कीमत का अवैध सामान बरामद किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड और महाराष्ट्र में इस साल बरामदगी 2019 की तुलना में सात गुना अधिक है। चुनाव आयोग ने दो दिन तक कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग द्वारा जब्त किया गया सामान। ( फोटो- चुनाव आयोग)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को मतदान है। 14 अन्य राज्यों की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुए हैं। इस दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन एजेंसियों ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त उपहार जब्त किए हैं।

महाराष्ट्र और झारखंड में कुल 858 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। यह आंकड़ा 2019 विधानसभा चुनाव की तुलना में सात गुना अधिक है। 2019 में चुनाव के वक्त महाराष्ट्र में 103.61 और झारखंड में 18.76 करोड़ की जब्ती की गई थी।

दो दिनों तक कड़ाई का निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों और पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनावों में धनबल की भूमिका पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। अगले दो दिनों तक कड़ी निगरानी रखने को भी कहा गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। बुलढाणा जिले के जामोद एसी में 4.51 करोड़ रुपये का 4500 किलोग्राम गांजा तब्त किया गया। रायगढ़ में 5.20 करोड़ रुपये की चांदी की छड़ें भी मिलीं।

झारखंड में अवैध खनन सामग्री जब्त

झारखंड में भी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक जब्ती की गई है। मगर इस बार चुनाव आयोग का अधिक फोकस अवैध खनन पर था। नतीजा यह हु कि प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध खनन सामग्री और मशीनों को जब्त किया। साहिबगंज जिले के राजमहल में 2.26 करोड़ रुपये की अवैध खनन सामग्री जब्त की गई। पड़ोसी राज्यों से आने वाली नशे की खेप पर भी प्रवर्तन एजेंसियों की निगाह थी। डाल्टनगंज में 687 किलोग्राम पोस्ता भूसा और हजारीबाग में 48.18 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

राजस्थान में शराब की खेप बरामद

चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से कई स्थानों पर भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। राजस्थान के नागौर में शराब के 449 कार्टून को पकड़ा गया। शराब की इस खेप को आलू के पीछे छिपाया गया था। आयोग का कहना है कि कड़ी निगरानी की वजह से ही जब्ती में इजाफा हुआ है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। इसी दिन झारखंड की बाकी सीटों पर वोटिंग होगी। झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था। 23 नवंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: समुद्र में समा जाएगा कपिल मुनि मंदिर! क्यों बढ़ रहा है खतरा? एक्सपर्ट्स की मदद लेगी सरकार

यह भी पढ़ें: लॉटरी किंग मार्टिन के 22 ठिकानों पर ED की दबिश; 12.41 करोड़ की नकदी मिली; यूपी समेत कई राज्यों में छापा